भोपाल में शहीद भगत सिंह के छोटे भाई के पोते यादवेन्द्र सिंह ने केंद्र सरकार से मांग
की है कि जिस तरह नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के सभी दस्तावेज सार्वजानिक किए
है उसी तरह शहीद-ए-आजम भगत सिंह से सम्बंधित सभी दस्तावेज भी सार्वजनिक
किए जाने चाहिए.
यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि इससे भगत सिंह के जीवन के कई पहलू सामने आएंगे. उन्होंने बताया कि उनके दादा और शहीद भगत सिंह जी के छोटे भाई कुलबीर सिंह बताते थे कि जिस तरह नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के परिवार की जासूसी की जाती थी उसी तरह उनके दादा की भी जासूसी की जाती थी.
उन्होने मांग की है कि जिस तरह से नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो लगाई जाती है उसी तरह शहीदों की फोटो को भी नोटों पर लगना चाहिए जिससे उन्हें सम्मान मिलेगा.
ट्रायल के पेपर खोल सकते हैं कई राज...
यादवेन्द्र सिंह ने कहा, 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी काफी फाइलें सार्वजानिक की जा रही हैं, शहीद-ए-आजम से संबंधित फाइलें भी सामने आएं. उनके ट्रायल के पेपर हैं, जिससे उस समय किस व्यक्ति का क्या रोल था देश को पता चल सके.' उन्होंने कहा- हमारे दादा कुलबीर सिंह कहा करते थे कि उनके पीछे भी सीबीआई और खुफिया विभाग के लोग हुआ करते थे.