scorecardresearch
 

10 रुपये में 10 घंटे चलाएं साइकिल, इंदौर में शुरू हुई 10 करोड़ की परियोजना

मध्य प्रदेश सरकार इंदौर शहर के लिए 10 करोड़ रुपये की अत्याधुनिक साइकिलें खरीदने जा रही है. सरकार का मानना है कि शहर में साइकिलों के इस्तेमाल से पर्यावरण सुधरेगा. इसलिए आम लोगों के लिए 10 रुपये में 10 घंटे के लिए साइकिलें उपलब्ध कराई जाएंगी.

Advertisement
X
मोबाइल एप्लिकेशन से खुलेगा जीपीएस से लैस साइकिल का लॉक. (Representative image)
मोबाइल एप्लिकेशन से खुलेगा जीपीएस से लैस साइकिल का लॉक. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंदौर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का हिस्सा बनेंगी 3 हजार साइकिलें
  • मुख्यमंत्री ने दस करोड़ की लागत वाले प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ

देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार इंदौर (Indore) में वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत 3 हजार साइकिलें खरीदी जाएंगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को 10 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि 'इंदौर पब्लिक साइकिल सिस्टम' नाम की इस परियोजना का संचालन सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के आधार पर किया जाएगा. आम लोगों को किराए पर अत्याधुनिक साइकिलें उपलब्ध कराई जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में साइकिल के जुड़ने से पर्यावरण की रक्षा होगी. पेट्रोल-डीजल की खपत कम होगी और लोग स्वस्थ भी रहेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन शहर के बस स्टॉप और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर आम जनता को चरणबद्ध तरीके से 3 साइकिलें किराए पर उपलब्ध कराएगा. उन्होंने कहा कि इन साइकिलों का लॉक मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से खुलेगा और बंद होगा. इन साइकिलों को जीपीएस से लैस किया जाएगा, ताकि स्थानीय प्रशासन इनकी आवाजाही पर नजर रखे.

महज दस रुपये में 10 घंटे के लिए मिलेगी साइकिल

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि ऐसी साइकिल आम लोगों को महज 10 रुपये में 10 घंटे तक के लिए मिलेगी. इन साइकिलों का मासिक किराया 349 रुपये है. मुख्यमंत्री चौहान ने शहर में सर्वतेब बस अड्डे के नवनिर्मित भवन का वीडियो लिंक के माध्यम से लोकार्पण भी किया. 7878 वर्ग मीटर क्षेत्र में 14.80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नया टर्मिनल प्रतिदिन 500 बसों का संचालन करेगा. चौहान ने 79.33 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले दो जल शोधन संयंत्रों की आधारशिला भी रखी. यह सुविधा सीवेज के पानी को पुन: प्रयोज्य बनाने के लिए काम करेगी.

Advertisement
Advertisement