गुजरात में मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 10 साल तक मंत्री रहे मंगुभाई पटेल को मध्य प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. देश के अलग-अलग राज्यों के नए राज्यपालों के नामों की घोषणा की गई, जिसमें मंगुभाई का नाम भी चर्चा में है. मंगुभाई पटेल से पहले आनंदीबेन पटेल भी मध्य प्रदेश के गर्वनर का चार्ज संभाल चुकी हैं.
मंगुभाई पटेल की गितनी गुजरात के कद्दावर नेताओं में होती है. वे 6 बार विधायक भी रह चुके हैं. 1 जून 1944 को जन्मे मंगुभाई पटेल ने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है. वे 1990 से 1995 तक, 1995 से 1997 तक, 1998 से 2002 तक, 2002 से 2007 तक विधायक रहे. फिर 2012 से 2017 तक के लिए भी विधायक चुने गए.
गुजरात जनसंघ के वक्त से ही संगठन से जुड़े मंगुभाई पटेल केशुभाई सरकार के दौरान 10998 से लेकर 2002 तक राज्य स्तर के मंत्री रहे. मंगुभाई पटेल की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी लोगों में होती है. 2002 से 2012 तक मंगुभाई ने गुजरात के वन और पर्यावरण मंत्रालय का कार्यभार संभाला. लगातार 10 साल तक वे वन एवं पर्यावरण मंत्री के तौर पर कार्यरत रहे. 2013 में वे विधासभा अध्यक्ष भी बनाए गए.
मोदी कैबिनेट में फेरबदल से पहले थावरचंद गहलोत बने गवर्नर, 8 राज्यों के राज्यपाल बदले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साल 2014 में प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद जब आनंदीबेन पटेल को गुजरात की कमान सौंपी गई, तब उन्हें वापस कैबिनेट मंत्री बनाया गया. जबकि 2016 में आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद विजय रूपाणी सरकार में उन्हें जगह नहीं मिली. 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने उन्हें टिकट भी नहीं दिया था. अब जाकर उन्हें गुजरात का राज्यपाल बनाया गया है.
8 प्रदेशों में नए राज्यपाल
मोदी कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 प्रदेशों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत और कर्नाटक के राज्यपाल होंगे. वहीं हरि बाबू कंभमपित को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है. राजेंद्रन विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश, पीएम श्रीधरन पिल्लई को गोवा, सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा और रमेश बैस को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है. बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल बनाया गया है.