scorecardresearch
 

MP: कुत्ते ने नहीं काटा, फिर भी एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने अचानक पहुंच गए सैकड़ों लोग, जानें वजह

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (MP Gwalior) के ग्राम चांदपुर के सैकड़ों लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन (Anti rabies injection) लगवाने अचानक डबरा सिविल अस्पताल पहुंच गए. जबकि इनमें से किसी को भी कुत्ते ने नहीं काटा था. अचानक इतनी संख्या को देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. दरअसल यहां एक भैंस को कुत्ते ने काट लिया था. उसी के दूध से बना रायता गांव के लोगों ने पी लिया था. भैंस की मौत हो जाने से ये सभी लोग दहशत में आ गए थे.

Advertisement
X
अचानक एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंच गए 500 से ज्यादा लोग. (Photo: Aajtak)
अचानक एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंच गए 500 से ज्यादा लोग. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पागल कुत्ते के काटने से भैंस की हो गई थी मौत
  • सैकड़ों लोगों ने लगवाया इंजेक्शन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (MP Gwalior) में डॉक्टर उस समय हैरान रह गए जब अचानक से सैकड़ो लोग रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच गए. दरअसल  एक पागल कुत्ते ने भैंस को काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई. लेकिन उससे पहले उसी भैंस के दूध से बने मट्ठे रायता भी बनाया गया था जिसे कई लोगों ने पिया.

Advertisement

लेकिन जब पता चला कि भैंस की पागल कुत्ते के काटने से मौत हो गई है तो सभी लोग घबरा गए. आनन-फानन में एंटी रेबीज इंजेक्शन (Anti rabies injection) लगवाने अस्पताल पहुंच गए, जिससे लंबी कतार लग गई.

जानकारी के अनुसार, ये मामला ग्वालियर जिले के ग्राम चांदपुर का है. यहां ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें शरीर में जहर फैलने का डर बना हुआ है. सभी ग्रामीण डबरा सिविल अस्पताल एंटी रेबीज इंजेक्शन (Anti rabies injection) लगवाने पहुंच गए. एक साथ सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर भी हैरान रह गए.

अब तक लगाए जा चुके हैं 700 इंजेक्शन
बीएमओ डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों को 700 इंजेक्शन लगाए गए, कुछ कम पड़े तो आसपास से मंगवाकर पूर्ति की गई. हालांकि अभी तक सभी लोग स्वस्थ हैं और कोई दिक्कत की बात सामने नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement