scorecardresearch
 

ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा को प्रशासन ने हटाया

हिन्दू महासभा हर साल 15 नवंबर को ‘बलिदान दिवस’ के तौर पर मनाती है. इस साल हिन्दू महासभा ने 15 नवंबर को ग्वालियर में गोडसे के नाम से मंदिर का प्रस्ताव किया. साथ ही जिला प्रशासन से मंदिर के निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने का आग्रह भी किया.

Advertisement
X
नाथूराम गोडसे की प्रतिमा
नाथूराम गोडसे की प्रतिमा

Advertisement

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला प्रशासन ने मंगलवार को नाथूराम गोडसे की प्रतिमा को प्रस्तावित मंदिर से हटा दिया. बता दें कि हिन्दू महासभा ने 15 नवंबर को प्रस्तावित मंदिर में गोडसे की प्रतिमा को लगाया था. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के दोषी गोडसे को 15 नवंबर 1949 को फांसी दी गई थी.

हिन्दू महासभा हर साल 15 नवंबर को ‘बलिदान दिवस’ के तौर पर मनाती है. इस साल हिन्दू महासभा ने 15 नवंबर को ग्वालियर में गोडसे के नाम से मंदिर का प्रस्ताव किया. साथ ही जिला प्रशासन से मंदिर के निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने का आग्रह भी किया. जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार किया साथ ही जमीन के आवंटन के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया. 

हालांकि महासभा ने फिर भी दौलतगंज इलाके में स्थित अपने दफ्तर में गोडसे के नाम पर मंदिर का शिलान्यास कर दिया. साथ ही गोडसे की प्रतिमा भी वहां रख दी. 15 नवंबर को महासभा की ओर से ‘पूजा’ का आयोजन भी किया गया.

Advertisement

महासभा के इस कृत्य की सर्वत्र निंदा हुई. गांधीवादियों ने राज्य भर में शांतिपूर्ण मौन मार्च निकाल कर विरोध जताया. राज्य सरकार ने पहले इस पर चुप्पी साधे रखी. कुछ मंत्रियों ने ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ के अधिकार के नाम पर हिन्दू महासभा के कृत्य का बचाव भी किया. सोमवार को काफी आलोचना के बाद ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने आदेश जारी कर पुलिस से संबंधित जगह से गोडसे की प्रतिमा एक घंटे के भीतर हटाने के लिए कहा. आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोडसे की प्रतिमा को हटा दिया.

मध्य प्रदेश में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है. राज्य के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज तक/इंडिया टुडे से कहा, ‘शुरू से ही हमारा मत रहा है कि कानूनी तौर पर आगे बढ़ा जाएगा. मैं अब भी उसी पर कायम हूं. जो भी कानूनी तौर पर संभव होगा वो किया जाएगा.’ 

Advertisement
Advertisement