scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में गिरे बेर के आकार के ओले, कई जिलों में फसल तबाह

भारतीय किसान संघ ने हर किसान का तुरंत सर्वे कराने की मांग की है. किसान संघ के सदस्य रवि जाट ने बताया जिन गांवों में किसानों की फसल का नुकसान हुआ है. सभी को तत्काल राहत राशि देने का काम प्रशासन करे. बेमौसम बारिश ने कई लोगों को नुकसान पहुंचाया है.

Advertisement
X
ओलों से मची तबाही.
ओलों से मची तबाही.

Advertisement

मध्य प्रदेश में मौसम कहर बरपा रहा है. बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिवनी, सागर और टीकमगढ़ के कई इलाकों में ओले गिरे. इसके अलावा खंडवा, देवास समेत कुछ शहरों में बारिश हुई.

होशंगाबाद संभाग के 150, बैतूल के 70 और सीहोर के 60 गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं और चने की फसल को हुआ है.

इटारसी और आसपास के 25 किलोमीटर तक के दायरे में चने और बेर के आकार के ओले गिरने की खबर है. इससे खेतों में लगी गेहूं की बालियां आड़ी हो गईं. चने की घेटी जमीन पर झुककर मिट्‌टी में सन गई.

सब्जियां भी हुई बर्बाद...

ओले और बेमौसम बारिश से छोटे किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान होने की बात कही जा रही है. कई छोटे किसानों ने गोभी-टमाटर की फसल लगाईं थी, जो चौपट हो गई.कहा जा रहा है कि फसलें तबाह होने की वजह से सब्जियों के दाम बढ़ेंगे.

Advertisement

किसान संगठन ने की सर्वे की मांग...

भारतीय किसान संघ ने हर किसान का तुरंत सर्वे कराने की मांग की है. किसान संघ के सदस्य रवि जाट ने बताया जिन गांवों में किसानों की फसल का नुकसान हुआ है. सभी को तत्काल राहत राशि देने का काम प्रशासन करे. बेमौसम बारिश ने कई लोगों को नुकसान पहुंचाया है.

ट्रॉलियों में ओले रखकर प्रदर्शन

ओलावृष्टि ने किसानों को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. तीन सालों से सूखा झेल रहे किसानों ने जैसे-तैसे फसलों की बोवनी की थी. खराब मौसम में चंद मिनटों में ही अन्नदाताओं की मेहनत पर पानी फेर दिया. सागर जिले में तो किसानों ने ट्रॉलियों में ओले रखकर प्रदर्शन किया. महिलाओं और पुरुषों ने सड़क पर बर्बाद फसलें रखकर प्रदर्शन किया. किसानों की मांग है कि उनकी फसलों का सर्वे कराकर जल्द मुआवजा दिलाया जाए.

Advertisement
Advertisement