scorecardresearch
 

एमपी: DJ पर कौन सा गाना बजा रहे, देनी पड़ेगी लिस्ट, हनुमान जयंती जुलूस के लिए प्रशासन की शर्त

हनुमान जयंती के मौके पर आज भोपाल में जुलूस निकाला जाएगा. हालांकि इसके लिए प्रशासन ने 16 शर्तों के साथ अनुमति दी है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खरगोन हिंसा के बाद अलर्ट मोड में प्रशासन
  • कई इलाकों से आज शाम 4.30 बजे निकलेगा जुलूस

रामनवमी के दिन जुलूस के दौरान मध्यप्रदेश के खरगोन में हिंसा हुई थी. इसमें कई लोग घायल हुए थे. इसके बाद आज हनुमान जयंती के मौके पर भोपाल में जुलूस निकालने की अनुमति मांगी गई. लेकिन प्रशासन ने 16 शर्तों के साथ जुलूस निकालने की परमिशन दी है. 

Advertisement

बता दें कि भोपाल के बेहद संवेदनशील इलाके इतवारा, बुधवारा से जुलूस निकालने की इजाजत मिल गई है. हालांकि रमजान के चलते शहर काजी ने चहल-पहल वाले इन इलाकों से जुलूस निकाले जाने पर आपत्ति जताई थी. बता दें कि आज शाम 4.30 बजे जुलूस निकलेगा.

शोभायात्रा पुराने शहर के काली घाट मंदिर से निकलते हुए चार बत्ती चौराहा, बुधवारा, इतवारा, मंगलवारा, आजाद मार्केट, जुमेराती, घोड़ा नक्कास, बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, झूलेलाल मंदिर, सिंधी कालोनी तक पहुंचेगी.


क्या हैं शर्तें?

आपत्तिजनक नारे नहीं लगाए जाएंगे
आपत्तिजनक बैनर पोस्टर लगाने की अनुमित नहीं होगी
डीजे पर चलाए जाने वाले गानों की प्रशासन को लिस्ट देनी होगी 
जुलूस में त्रिशूल-गदा को छोड़कर बाकी पर पाबंदी रहेगी
कार्यक्रम स्थलों पर बीड़ी-सिगरेट या मादक पदार्थों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा
आयोजन में अव्यवस्था उत्पन्न होने पर आयोजक की जिम्मेदारी होगी
कार्यक्रम में अगर सार्वजनिक, निजी या अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है तो 

Advertisement

ये रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

जुलूस पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी
जुलूस में करीब 600 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
जिन 12 इलाकों से जुलूस गुजरेगा, उन जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी
जुलूस शांतिपूर्वक तरीके  से निकाला जाएगा, यातायात प्रभावित नहीं होना चाहिए

बता दें कि भोपाल पुलिस ने खेड़ापति हनुमान मंदिर से जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी है. बता दें कि पुराने भोपाल के इलाकों से आज जुलूस निकाला जाएगा. पुलिस की ओर से कहा गया है कि सुरक्षा उपायों की वजह से ये फैसला लिया गया है. जुलूस को शहर के अन्य हिस्सों से निकाला जाएगा. 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- प्रदेश में शांति का माहौल


खरगोन हिंसा के बाद हनुमान जयंती पर कोई गड़बड़ ना हो, इसके लिए सरकार अलर्ट मोड में है. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आजतक को बताया कि पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास का माहौल है. सब तरफ शांति है. प्रदेशभर में हनुमान जयंती का जुलूस उत्साह के साथ निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्सव के माहौल में जो लोग गड़बड़ी करते हैं, उनको सबक मिल चुका है. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement