scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में आफत की बारिश, अगले 24 घंटे बरकरार है खतरा

पिछले कुछ दिनों की राहत के बाद मध्य प्रदेश में फिर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत पूरे राज्य में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. हालात ये हैं कि ज्यादातर नदी नाले उफान पर होने से कई जगहों पर सड़क संपर्क कट गया.  

राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटो के दौरान 154 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है, जिसके बाद कई जगहों पर जलजमाव की शिकायतें आईं. इसके अलावा आगामी 24 घंटो के लिए मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.  

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है उनमें ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, टीकमगढ, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम और झाबुआ शामिल है. इसके अलावा उज्जैन, इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, और चंबल संभाग के अलावा नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेगी.  

Advertisement

क्यों हो रही है बारिश?

भोपाल स्थित मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश और भोपाल के मौसम को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक हैं, उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य भाग में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, साथ ही हवा के ऊपरी हिस्से में 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक चक्रवाती हवा का घेरा भी बना हुआ है. जिसकी वजह से अगले 24 घंटों में फिर भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement