scorecardresearch
 

अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा भी जरूरी, हेमा मालिनी ने PM मोदी से की भव्य कृष्ण मंदिर की मांग

मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि मथुरा के विकास के लिए मैं चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां से ही चुनाव लड़ना चाहिए.

Advertisement
X
इंदौर में पत्रकारों से बात करतीं हेमा मालिनी.
इंदौर में पत्रकारों से बात करतीं हेमा मालिनी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेमा ने कहा- योगी सरकार ने यूपी में विकास के कई काम किए
  • 'यूपी चुनाव में BJP की जीत सुनिश्चित है'

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मथुरा को भी भव्य तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अयोध्या और काशी के बाद मथुरा का उत्थान जरूरी है. मथुरा प्रेम और स्नेह का प्रतीक है, यहां भी भगवान कृष्ण के भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए. हेमा मालिनी रविवार को इंदौर में एक सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंची थीं. 

Advertisement

जो काम असंभव थे, उसे पीएम मोदी ने पूरे किए हैं

हेमा मालिनी ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण जारी है. काशी विश्वनाथ में भी जो काम असंभव थे, उसे पीएम मोदी ने पूरे किए हैं. गंगा नदी से लेकर मंदिर तक कॉरिडोर बनाना किसी आश्चर्य से कम नहीं है. जो आज तक नहीं हो सका, वह काशी विश्वनाथ के लिए हुआ है.

हेमा मालिनी ने दिल्ली में आजतक से बातचीत में कहा कि उन्हें ऐसा दिख रहा है कि PM मोदी और CM योगी जरूर ऐसा काम करेंगे. हेमा मालिनी ने कहा कि हम अकेले कुछ नहीं कर सकते हैं. धर्म को राजनीति में लाने के विपक्ष के आरोपों पर हेमा मालिनी ने कहा कि इस सरकार में सबका विकास हुआ है, लेकिन विपक्ष को वो नजर नहीं आ रहा है. हेमा मालिनी ने कहा कि जल्द ही मथुरा में कृष्ण मंदिर का निर्माण होग. 
 

Advertisement

इंदौर में स्वच्छता की तारीफ की

हेमा मालिनी ने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार और इंदौर के लोगों ने स्वच्छता में अलग मुकाम बनाया है. 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के कार्य किए हैं, इसलिए यूपी में भाजपा की जीत सुनिश्चित है. 

मथुरा के विकास के लिए योगी यहां से लड़ें चुनाव

हेमा मालिनी ने कहा है कि मथुरा के विकास के लिए मैं चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा से ही चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि फोन टैपिंग जैसी बात की मुझे कोई जानकारी नहीं है. वह विपक्ष में हैं इसलिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं. विपक्ष के धर्म के कारण वह अपना काम कर रहे हैं, हम अपना काम करेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement