scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: पेट्रोल पंप पर लेडीज टॉयलेट में कैमरा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 75 किलोमीटर दूर एक पेट्रोल पम्प के लेडीज टॉयलेट में लगे हिडन कैमरे से अश्लील फोटो लिए जाने का मामला सामने आया है. भोपाल की एक छात्रा ने इसका पर्दाफाश किया

Advertisement
X
हिडन कैमरे के साथ छात्रा
हिडन कैमरे के साथ छात्रा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 75 किलोमीटर दूर एक पेट्रोल पम्प के लेडीज टॉयलेट में लगे हिडन कैमरे से अश्लील फोटो लिए जाने का मामला सामने आया है. भोपाल की एक छात्रा ने इसका पर्दाफाश किया जब वो अपने परिवार के साथ बुधवार को छिंद के हनुमान मंदिर से लौट रही थी.

Advertisement

बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा जब इस टॉयलेट में गई तो उसके मोबाइल का नेटवर्क नहीं मिला. इस पर उसे शक हुआ क्योंकि बाहर पूरा नेटवर्क था. इस छात्रा की नजर टॉयलेट की दीवार पर लगे हिडन कैमरे पर पड़ी. जब उसने कैमरे की 'आई' के पास हाथ से खुरचने की कोशिश की तो वहां तार भी मिले. इस लड़की ने अपनी मां और भाई की मदद से पूरा कैमरा निकाला. इस दौरान पम्प पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की.

छात्रा का कहना है कि उसने एक कमरे में कैमरे के तार जाते देखे और वो एक कंप्यूटर से कनेक्ट थे. ये पेट्रोल पंप भोपाल-जबलपुर रोड पर बना हुआ है. दो घंटे तक जब पुलिस पेट्रोल पंप पर नहीं पहुंची तो वो लड़की कैमरा लेकर अपने घर आ गई.

Advertisement

अगले दिन यानी गुरुवार को रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाने की पुलिस ने पीड़िता के घर आकर जांच की. पीड़िता ने ये भी बताया कि उसने वहां करीब 50 सिम कार्ड भी देखे थे. इस घटना के बाद पीड़िता डरी हुई है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement