scorecardresearch
 

MP चुनाव के लिए BJP हुई हाईटेक, होटल को बनाया मीडिया सेंटर

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने हाई टेक अंदाज में चुनावी मैदान में उतर रही है. बीजेपी ने मीडिया का तामझाम हटाकर दूर एक होटल किराए पर लेकर हाई टेक मीडिया सेंटर बनाया है.

Advertisement
X
भोपाल में बीजेपी का मीडिया सेंटर
भोपाल में बीजेपी का मीडिया सेंटर

Advertisement

मध्य प्रदेश में चुनाव से महज एक महीने पहले तैयार हो रहा बीजेपी मीडिया सेंटर के खर्चे पर कांग्रेस सवाल करने लगी है. कांग्रेस का आरोप है कि करोड़ों रुपए खर्च कर बीजेपी अपने मीडिया सेंटर को बना रही है.

मध्य प्रदेश में चौथी बार सत्ता की दरकार कर रही बीजेपी इस बार पूरी तरीके से हाई टेक अंदाज में चुनावी मैदान में उतर रही है. हाई टेक रथ के बाद अब हाई टेक मीडिया सेंटर बनाकर जीत का रास्ता खोज रही है. खास बात ये है कि इस बार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने भोपाल स्थित दीनदयाल उपाध्याय कार्यालय से अपना मीडिया का तामझाम हटाकर दूर एक होटल किराए पर लेकर हाई टेक मीडिया सेंटर बनाया है.

होशंगाबाद रोड पर बनकर तैयार हो रहा 3 मंजिला मीडिया सेंटर के सबसे ऊपर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जगह बनाई जा रही है. यही नहीं, ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन और पत्रकारों के लिए जगह बनाई जा रही है. सेकंड फ्लोर पर टीवी सेट लगाए जा रहे हैं, जहां बैठकर समाचारों पर नजर रखी जायेगी और बीजेपी पर आरोप लगते ही तुरंत जवाबी हमला किया जाएगा.

Advertisement

इस मीडिया सेंटर में सोशल मीडिया टीम के लिए भी तैयारी की जा रही ताकि मध्य प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले लोगों तक पहुंचा जा सके.

इस मीडिया सेंटर से तमाम विपक्षी दलों की भी निगरानी और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार कैसे किया जाए इसकी प्लानिंग की जाएगी, लेकिन हाई टेक मीडिया सेंटर पर हुए खर्चे पर कांग्रेस सवाल खड़े करने लगी है. कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का आरोप है कि करोड़ों रुपए खर्च कर बीजेपी अपने मीडिया सेंटर को बनाकर खुद को चमकाने में लगी है.

हालांकि, मीडिया सेंटर पर करोड़ों रुपये खर्च करने के कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी पटलवार कर रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उद्योगपति कमलनाथ जी हैं और पैसा हम कहां से खर्च करें उद्योगपति की मानसिकता इसी तरह की होती है कि वह पैसे पर ध्यान देते हैं. पूरी कांग्रेस पार्टी को पता है कि एक उद्योगपति चुनाव लड़ आएगा, लोग उसको पर्ची भेजते हैं, नेताओं में जनता की सेवा का भाव होना चाहिए. वह इसमें लड़ रहे हैं कि इतने करोड़ हम कहां से खर्च करेंगे.

Advertisement
Advertisement