जम्मू कश्मीर में विपदा ने पांव पसार रखे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से घाटी के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए गुजारिश कर रहे हैं. लेकिन इसके ठीक उलट एक और तस्वीर है. एक कुलपति ने जब कश्मीरी छात्रों के लिए मदद की अपील की, तो हिंदूवादी संगठन तोड़फोड़ पर उतर आए.
उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल कौल ने जब कश्मीरी छात्रों की मदद को लेकर अपील करना हिंदूवादी संगठनों को नागवार गुजरा. आक्रोशित संगठनों ने कुलपति कार्यालय में तोड़फोड़ की. घटना के बाद कुलपति की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि हिंदूवादी संगठनों ने कुलपति की अपील पर विरोध जताया था. इसके बाद कुलपति के कार्यालय में तोड़ फोड़ किया.