scorecardresearch
 

कॉमेडियन वीर दास पर सख्त हुई MP की सरकार, गृहमंत्री बोले- नहीं होने देंगे कार्यक्रम

अमेरिका में हुए अपने शो में टू इंडियाज कविता सुनाकर विवाद में फंसे कॉमेडियन वीर दास पर मध्यप्रदेश सरकार भी सख्त हो गई है. प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मैं वीर दास को विदूषक कहूंगा, माफी मांगें.

Advertisement
X
कॉमेडियन वीर दास।  (FILE)
कॉमेडियन वीर दास। (FILE)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉमेडियन वीर दास मांगें माफी
  • मध्य प्रदेश में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी

कॉमेडियन वीर दास (Comedian Vir Das) के खिलाफ सोशल मीडिया में मुहिम के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार भी सख्त हो गई है. कॉमेडियन के बयान को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कहा है कि वीर दास जैसे विदूषक हैं जो भारत को बदनाम करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि वीर दास का कोई भी कार्यक्रम मध्य प्रदेश में नहीं होने दिया जाएगा. 

Advertisement

भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुछ विदूषक लोग इस तरह के हैं, जो भारत को बदनाम करने की कोशिश करते हैं और कुछ इनके समर्थक हैं. जैसे इनका समर्थन कपिल सिब्बल और कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने किया है. 

गृहमंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जहां भी भारत के बदनाम होने की बात आए, एक राहुल गांधी हैं, जो विदेश में जाकर भारत को बदनाम करते हैं. एक कमलनाथ हैं जो महान भारत को बदनाम भारत बताते हैं. मैं इस तरह के लोगों से कहूंगा कि वे आत्म अवलोकन करें. 


क्लिक करें: कॉमेडियन वीर दास ने US में सुनाई ये कविता, लोग बताने लगे 'देश-विरोधी'
 

उन्होंने कहा कि वीर दास, जिसे मैं विदूषक ही कहूंगा, जब तक अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगे, तब तक मध्यप्रदेश में कार्यक्रम ही न होने दें. अपने बयान को लेकर खेद व्यक्त करें.

Advertisement

इस वजह से विवाद में फंसे वीर दास

आपको बता दें कि कॉमेडियन और एक्टर वीर दास विवादों में हैं. अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान वीर दास ने 'टू इंडियाज' TWO INDIAS नाम की एक कविता पढ़ी. इस वीडियो का एक सेगमेंट वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया. इस पर सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स उन्हें विदेश में जाकर भारत का अपमान करने वाला बता रहे हैं.

कॉमेडियन वीर दास ने कविता पर हुए विरोध के बाद एक बयान में सफाई दी थी. कॉमेडियन के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में सफाई देते हुए वीर दास ने कहा था कि देश पर मुझे भी गर्व है. एडिट किए हुए वीडियो पर किसी भी तरह से झांसे में नहीं आना चाहिए.
 

 

Advertisement
Advertisement