scorecardresearch
 

MP: होशंगाबाद अब नर्मदापुरम, शिवपुरी को कुंडेश्वर के नाम से जाना जाएगा, CM शिवराज का ऐलान

Madhya Pradesh News: केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीनों शहरों के बदले हुए नामों ऐलान कर दिया है.  

Advertisement
X
होशंगाबाद को अब नर्मदापुरम और शिवपुरी को कुंडेश्र्वर धाम के नाम से जाना जाएगा.
होशंगाबाद को अब नर्मदापुरम और शिवपुरी को कुंडेश्र्वर धाम के नाम से जाना जाएगा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के होशंगाबाद और टीकमगढ़ के शिवपुरी के नाम बदले
  • होशंगाबाद जिले की बाबई नगर पंचायत का नाम भी बदला
  • केंद्र ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी

मध्य प्रदेश का होशंगाबाद अब नर्मदापुरम और टीकमगढ़ जिले के शिवपुरी को कुंडेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा. साथ ही प्रख्यात पत्रकार और कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम बदलकर माखन नगर कर दिया गया है. गुरुवार को केंद्र सरकार से नाम बदलने की मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान कर दिया है.  

Advertisement

सीएम शिवराज ने देर रात ट्वीट कर कहा, पवित्र नर्मदातट पर बसे होशंगाबाद शहर को अब मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मैया नर्मदा की जयंती के शुभ दिन से 'नर्मदापुरम' कहा जाएगा. पूर्व में ही संभाग का नाम नर्मदापुरम किया जा चुका है. 

उन्होंने आगे कहा कि होशंगाबाद में स्थित बाबई महान कवि, लेखक और पत्रकार आदरणीय माखनलाल चतुर्वेदी जी की जन्मस्थली है. मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक!
मातृ-भूमि पर शीश- चढ़ाने, जिस पथ पर जावें वीर अनेक... जैसी पंक्तियों के रचयिता के गृह नगर बाबई को हम अब माखन नगर के नाम से जानेंगे. 

साथ ही मध्य प्रदेश के सीएम ने एक और ट्वीट में लिखा, होशंगाबाद को 'नर्मदापुरम' और बाबई को 'माखन नगर' करने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है. जन आकांक्षाओं के अनुरूप इस सुखद निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. 

Advertisement

इन नेताओं ने की थी मांग 

दरअसल, भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और विधायक रामेश्वर शर्मा ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम किए जाने की मांग की थी. दोनों बीजेपी नेताओं ने कहा था कि 'कब तक लुटेरे हुशंगशाह के नाम से होशंगाबाद को पहचाना जाए?  जिस लुटेरे ने हमारे मठ-मंदिर तोड़े, भगवान भोले के मंदिर भोजपुर का शिखर तोड़ा उसके नाम से नगर का नाम मंजूर नहीं? मोक्ष दायिनी पुण्य सलिला मां नर्मदा जिनके दर्शन मात्र से पुण्य मिलता हो, जिनके आशीर्वाद से मध्य प्रदेश के खेत लहलहाते हों उनके नाम से नगर पहचाना जाना चाहिए. शिवराज सरकार ने पहले ही संभाग का नाम नर्मदापुरम संभाग रखा है. अब नगर का नाम भी नर्मदापुरम रखा जाए.'  

इन जगहों के नाम बदलने पर जोर 

बता दें कि सूबे की सत्ता पर काबिज बीजेपी के नेता चुन-चुनकर ऐतिहासिक जगहों और शहरों के नाम बदलने की मांग कर रहे हैं. भोपाल का ईदगाह हिल्स, इकबाल मैदान, हबीबगंज स्टेशन और होशंगाबाद वो जगहें हैं जिनके नाम बदलने की मांग ने जोर पकड़ा था. इनमें से हबीबगंज स्टेशन का नाम पिछले ही दिनों रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया था और अब होशंगाबाद का नाम बदल दिया गया. 

 

Advertisement
Advertisement