scorecardresearch
 

भोपाल: अस्‍पताल का हिस्‍सा गिरा, 2 की मौत

भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में बीएचईएल कारखाने से संबद्ध कस्तूरबा अस्पताल के दो मंजिला महिला वार्ड की इमारत शुक्रवार शाम गिरने से हुए हादसे में दो लोगों की मृत्यु एवं 14 अन्य के घायल होने की सूचना है.

Advertisement
X

भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में बीएचईएल कारखाने से संबद्ध कस्तूरबा अस्पताल के दो मंजिला महिला वार्ड की इमारत शुक्रवार शाम गिरने से हुए हादसे में दो लोगों की मृत्यु एवं 14 अन्य के घायल होने की सूचना है.

Advertisement

भोपाल के कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल की इमारत के मलबे की सफाई के दौरान बचाव दल को मिले इन दो शवों की शिनाख्त जमील एवं अरूण के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही महिला वार्ड में भर्ती मरीजों के परिचित थे. घायलों को अस्पताल के दूसरे खण्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

गौरतलब है कि बीएचईएल कारखाने से संबद्ध कस्तूरबा अस्पताल के महिला वार्ड की पचास वर्ष पुरानी यह इमारत शाम लगभग पांच बजे अचानक उस समय ढह गई थी, जब उसके भूतल पर मरम्मत एवं टाइल लगाने का काम चल रहा था.

एक सवाल के जवाब में कलेक्टर ने इस संभावना से इनकार नहीं किया कि इमारत के मलबे में कुछ और लोग अब भी दबे हो सकते हैं. बीएचईएल भोपाल के कार्यपालन निदेशक एस आर प्रसाद ने कहा था कि महिला वार्ड की ढही इमारत में 14 मरीज भर्ती थे और सभी को बचा लिया गया है और उन्हें इस हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

Advertisement

इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार को दो-दो लाख एवं घायलों को पचास-पचास हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता की घोषणा की है. घटनास्थल पर पहुंचे राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ ने कहा कि इमारत गिरने की यह घटना जिला और बीएचईएल प्रशासन की लापरवाही से हुई है.

Advertisement
Advertisement