देश में 'लव जेहाद' को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है. लेकिन इस पूरे मामले के केंद्र में असली मुद्दा प्रताड़ना का है. नाम रंजीत कोहली हो या रकीबुल हसन. प्रेम पर आपत्ति नहीं है, लेकिन प्रेम के नाम पर वहशीपन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इंसान की दरिंदगी किस हद तक जा सकती है इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के गुना जिले में देखने को मिला है. यहां एक पति ने पहले तो पत्नी को पीट-पीटकर बेहोश कर दिया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट पर तेजाब डाल दिया.
मामला जिले के जमरा गांव का है. बताया जाता है कि यहां रीना बाई अहिरवार शादी कल्याण अहिरवार से हुई थी. शादी के दो साल बाद ही पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी अपनी मां के घर रहने लगी थी. इस बीच मामला कोर्ट पहुंचा तो अदालत से आपसी सहमति के बाद मामला सुलझता नजर आया. इसके बाद रीना और कल्याण एक बार फिर गुना में साथ रहने लगे. रीना कोर्ट का चक्कर लगा चुकी थी इसलिए उसे जमरा में नहीं रखा गया, क्योंकि इसे स्थानीय लोग 'कोर्ट चढ़ी' कहते हैं.
इधर, समय के साथ कल्याण गांव में रहने लगा और कभी-कभी गुना आता था. लेकिन पिछले दिनों बच्चे की तबीयत खरब होने के बाद रीना पति के पास गांव जमरा गई, जहां इंसानियत और वहशीपन की सारी हदें पार की गई. रीना बताती हैं, 'कोर्ट से राजीनामा हो गया था इस कारण मैं उनके साथ रहने लगी थी. जब मैं जमरा गई तो वहां लोगों ने मुझे घर में घुसने नहीं दिया. मेरे जेठ और पति ने मुझे जमीन पर पटक-पटककर मारा. दर्द के कारण मैं बेहोश हो गई. इसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर की बैटरी से तेजाब निकालकर मेरे प्राइवेट पार्ट पर डाल दिया.'
फोन पर बताया, आपकी बेटी मर गई
रीना की मां कस्तूरी बाई कहती हैं कि रीना के जेठ ने घटना के बाद फोन कर बेटी के मरने की सूचना दी. सूचना मिलते ही गांव से 8-10 लोग जमरा आए, जहां से रीना को अस्पताल ले जाया गया. रीना इस वक्त अस्पताल में भर्ती है.
मामले में पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन कर रही है.