मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की कमान मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. लेकिन सिंधिया की प्रेस कॉफ्रेंस शुरू होने के दौरान सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता अन्दर आ गए और जमकर हंगामा किया.
ये सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि बात धक्का- मुक्की तक पहुंच गई. मंच ने नेताओं को हालात काबू करने में आधे घंटे लग गए. सिंधिया ने यहां गुटबाजी पर कहा कि सभी नेता मंच पर है और राहुल गांधी के मिशन को आगे बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश में काम किया जाएगा.
बीजेपी के सामंतवादी आरोप पर पलटवार करते हुए सिंधिया ने कहा कि बीजेपी में उनकी दादी राजमाता सिंधिया ने बीजेपी की स्थापना की और बुआ वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनी तब सामंतवाद की चिंता नहीं हुई.
सिंधिया ने कहा कि मेरी हमेशा कोशिश रहेगी कि सब लोगों को साथ लेकर आगे की रणनीति बनायें. हमारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने कई बार कहा है की अंतिम छोर के व्यक्ति को अवसर दिलवा पाएंगे तभी देश महानता की ओर बढ़ पायेगा.