मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा पुलिस थाना अंतर्गत धुआंखेड़ी गांव में कल एक युवक ने पत्नी के वियोग में जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने आज यहां बताया कि मृतक की पहचान धुआंखेड़ी गांव निवासी भगवान सिंह वर्मा के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि वर्मा शराब का आदी था जिससे परेशान हो कर उसकी पत्नी मायके चली गई थी. चौहान ने बताया कि 15 दिन पहले वर्मा अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था, लेकिन वह नहीं आई. क्षुब्ध होकर युवक ने कल जहरीला पदार्थ खा लिया.
उन्होंने कहा कि घटना का पता चलने पर युवक को गंभीर हालत में उसके परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चौहान ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में एक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.