scorecardresearch
 

MP: बिना मास्क पहने निकले शख्स ने किया ऐसा जुगाड़ कि पुलिस वाले भी हंस पड़े

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हर रविवार को पूरे राज्य में लॉकडाउन होता है. इस दौरान घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी है.

Advertisement
X
इस शख्स का पुलिस से बचने का तरीका देख हर कौई हैरान रह गया
इस शख्स का पुलिस से बचने का तरीका देख हर कौई हैरान रह गया

Advertisement

  • प्रदेश में पुलिस से बचने का अजीबोगरीब तरीका
  • बाहर निकलने पर नहीं पहना मास्क तो जुर्माना
  • पुलिस ने पकड़ा तो मुंह पर बांध लिया पेटीकोट

लोग अक्सर पुलिस के चालान से बचने के लिए कई तरह के जतन करते दिख जाते हैं. मध्य प्रदेश के दमोह में रविवार को एक अजीब वाकया देखने को मिला जिसे देखने के बाद पुलिसकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

दरअसल, मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हर रविवार को पूरे राज्य में लॉकडाउन होता है. इस दौरान घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी है. नियम लागू कराने के लिए दमोह जिले के बांदकपुर में लॉकडाउन के दौरान बाहर निकले लोगों को पुलिस रोककर पूछताछ कर रही थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मास्क न पहनने वालों पर पुलिस जुर्माना भी लगा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार एक शख्स जब वहां से गुजरा तो उसने दूर से पुलिस वालों को बिना मास्क पहने लोगों का चालान काटते देख लिया. उस शख्स ने अपनी बाइक रोकी और थैले में से पत्नी का पेटीकोट निकाल कर नाड़े से चेहरे पर बांध लिया. इससे उसकी नाक और मुंह दोनों ढंक गए.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पुलिस बैरिकेडिंग पर इस शख्स के पहुंचते ही वहां मौजूद अन्य लोगों और ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की हंसी छूट गई. हालांकि पुलिस ने उसे वहां से बिना जुर्माने का जाने दिया, लेकिन मुंह पर पेटीकोट बांधे इस शख्स को देखकर हर कोई हैरान रह गया.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दिनभर ये शख्स चर्चा का विषय बना रहा और शाम होते-होते इसके फोटो और वीडियो तेज़ी से वायरल होने लगे. बताया जा रहा है कि जब ये शख्स पुलिस बैरिकेडिंग पर मुंह पर पेटीकोट बांध पहुंचा था तो वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो गया है.

Advertisement
Advertisement