भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी अब राजनीति से पूरी तरह दूर हो रहे हैं. गडकरी ने सोमवार को कहा कि वो राजनीति से केवल 10 फीसदी ही जुड़े हुए थे, लेकिन अब उसे भी छोड़ रहे हैं.
नितिन गडकरी ने इंदौर में भय्यू महाराज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही. इसी कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी के कई नेता शामिल हुए.
इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा, 'मैं 90 फीसदी समाज सेवा से जुड़ा हूं और महज 10 फीसदी राजनीति से और वह भी अब छोड़ रहा हूं.'
नितिन गडकरी ने कहा, 'भय्यू महाराज ने एक बहुत अच्छी वेबसाइट शुरू की है. अब तकनीक बदल गई है, क्योंकि 21वीं सदी में ज्ञान, विज्ञान और तंत्र विज्ञान सबसे बड़ी ताकत है.'