भारतीय वायुसेना का एक मालवाहक विमान सी-130जे सुपर हरक्यूलिस शुक्रवार सुबह ग्वालियर के पास क्रैश हो गया. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस दुर्घटना में पायलट व अन्य सदस्य अपनी जान नहीं बचा सके. विमान ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था और इसमें 5 लोग सवार थे. इस विमान को हाल ही में वायुसेना में शामिल किया गया था.
इंडियन एयरफोर्स के सी-130जे सुपर हरक्युलिस एयरक्राफ्ट ने सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश के आगरा से उड़ान भरी थी. यह विमान मध्य प्रदेश में ग्वालियर से करीब 70 मील पश्चिम में क्रैश हो गया. वायु सेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.