संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से जारी नतीजों में लगभग 702 उम्मीदवारों को भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) परीक्षा में अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है.
आईईएस 2013 में भोपाल की सुरभि गौतम ने टॉप किया है. सुरभि भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं.
सफल उम्मीदवारों में से 233 को सिविल इंजीनियरिंग में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है जबकि 150 को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में नियुक्त करने की अनुशंसा की गई है.
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 181 जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 138 उम्मीदवारों को नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.
सरकार द्वारा बताया गया था कि आईईएस में 770 पद खाली हैं. विज्ञप्ति के मुताबिक आईईएस के लिए लिखित परीक्षा पिछले साल जून में हुई थी और साक्षात्कार दिसंबर 2013 से जनवरी 2014 के बीच हुए.