मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अवैध खनन करके बेचने के लिए जमा की गई रेत के मामले में कलेक्टर ने एक रेत माफिया पर पौने तीन अरब रुपये का जुर्माना किया है.
जुर्माने की राशि जमा करने के लिए आरोपी को एक माह का समय दिया गया है. यदि जुर्माना नहीं भरा गया, तो रेत की नीलामी कर दी जाएगी. कलेक्टर ने यह कार्यवाही एसडीएम नरोत्तम भार्गव की जांच रिपोर्ट पर की है.
कलेक्टर ने रेत का अवैध भण्डार 7 जुलाई को एनएच 92 के पास से जब्त किया था. औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने 4 लाख 20 हज़ार घनमीटर से ज्यादा रेत जब्त की थी.