scorecardresearch
 

स्वदेशी मिसाइल 'आकाश' वायुसेना के बेड़े में शामिल

जमीन से हवा में मार करने वाली स्वदेशी सुपरसोनिक मिसाइल 'आकाश' को शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया.

Advertisement
X
भारतीय वायु सेना
भारतीय वायु सेना

जमीन से हवा में मार करने वाली स्वदेशी सुपरसोनिक मिसाइल 'आकाश' को शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के महाराजपुर वायुसेना स्टेशन (एयरवेज) पर आयोजित समारोह में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने वायुसेना प्रमुख अरुप राहा को आकाश मिसाइल सौंपी.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया पहल को रक्षा विभाग ने आगे बढ़ाते हुए स्वदेशी मिसाइल निर्मित किया है. इस मिसाइल को वायुसेना के बेड़े में शामिल करने के लिए आयोजित एक भव्य समारोह में रक्षा मंत्री पर्रिकर ने वायुसेना प्रमुख राहा को प्रतीक स्वरूप चाबी सौंपी. महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन पर आयोजित समारोह के दौरान रक्षा मंत्री पर्रिकर ने मिसाइल का अवलोकन किया, उसके बाद वायुसेना के अफसरों और सैनिकों ने मिसाइल किस तरह काम करती है, इसका प्रदर्शन किया. इस मौके पर आकर्षक आतिशबाजी भी की गई.

स्वदेशी कलपुर्जों से बनी मिसाइल
वायुसेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. इस मिसाइल को डीआरडीओ, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) लिमिटेड और निजी क्षेत्र ने मिलकर तैयार किया है. इस मिसाइल में लगभग 92 प्रतिशत स्वदेशी कल-पुर्जो का इस्तेमाल किया गया है. इस मिसाइल का किसी भी मार्ग अर्थात सड़क, जल व आसमान के जरिए और कहीं भी परिवहन (टांसपोटेशन) किया जा सकता है.

Advertisement

आठ लक्ष्यों को निशाना बना सकती है मिसाइल
रक्षा विशेषज्ञ भी मानते हैं कि यह मिसाइल एक साथ आठ लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम है. इसकी गति ध्वनि से तीन गुना है, जो लगभग 100 किलोमीटर की दूरी से लक्ष्य पर नजर रखकर 25 किलोमीटर की दूरी पर मंडरा रहे दुश्मन के हेलीकाप्टर, विमान व ड्रोन को भेद सकती है. जानकारी के अनुसार, इस मिसाइल के राडार को बीइएल ने विकसित किया है और इसे नाम दिया गया है 'राजेंद्र राडार'. यह रडार दुश्मन के कई लक्ष्यों को खोज सकता है और ध्वनि से तेज गति से उस पर हमला कर सकता है. यह मिसाइल सेना के पास तो पहले से थी, मगर अब वायुसेना के बेड़े में इसे शामिल किया गया है.

- इनुपुट IANS

Advertisement
Advertisement