पुलिस ने इंदौर में 19 वर्षीय विवाहिता के अपहरण और उससे सामूहिक बलात्कार के महीने भर पुराने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
भंवरकुआं पुलिस थाने के प्रभारी प्रदीप सिंह राणावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान लखन तोतला (18) के रूप में की गई है.
राणावत ने बताया कि छह नकाबपोश बदमाश 19 जून को देर रात महिला और उसके पति को पालदा क्षेत्र के एक गोदाम के पास से कार से अगवा कर जंगल में ले गए. बदमाशों ने महिला के पति को कार में बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया.
उन्होंने पीड़िता के हवाले से बताया कि वारदात के समय सभी बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे. उनकी उम्र 18 से 22 साल के बीच थी. थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों ने दम्पति के अपहरण में चोरी की कार और मोटरसाइकल का इस्तेमाल किया था. पुलिस दोनों वाहनों को पहले ही बरामद कर कर चुकी है.
राणावत ने बताया कि पुलिस मामले के पांच अन्य आरोपियों के बारे में सुराग हासिल करने के लिए लखन तोतला से सख्ती से पूछताछ कर रही है.