पुलिस ने इंदौर में एक डॉक्टर के खिलाफ 35 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है. एमआईजी पुलिस थाने के एक सब इंस्पेक्टर ने सोमवार को बताया कि अनूप नगर की निवासी 35 वर्षीय महिला की शिकायत पर एचआईजी कॉलोनी में रहने वाले डॉ. अर्पित चोपड़ा के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा (आईपीसी) 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डॉक्टर का इंदौर के पलासिया क्षेत्र में होम्योपैथी क्लीनिक है. उन्होंने महिला की शिकायत के आधार पर बताया कि डॉक्टर ने शादी का झूठा वादा करके करीब ढाई साल तक उसके साथ कथित रूप से शारीरिक संबंध बनाए. फिर डॉक्टर ने शादी करने से इंकार कर दिया और उसके शादीशुदा होने की बात भी महिला को पता चली.
इसके पहले शुक्रवार 7 नवम्बर को डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया था.
- इनपुट भाषा से