मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रशासन की ओर से अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है. यहां नगर निगम की ओर से अवैध शराब बेचने वाले ढाबों, होटल और अन्य दुकानदारों की दुकानों को ढहा दिया गया.
जिला प्रशासन का कहना है कि उन्हें इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद अब नीतिगत तरीके से एक्शन लिया गया है. इंदौर में सोमवार को एबी रोड, धार रोड, राउ इलाके में मौजूद अवैध शराब बेचने वाले ढाबों, रेस्टोरेंट को जमींदोज कर दिया गया.
Madhya Pradesh: Indore Municipal Corporation demolished hotels and dhabas selling illicit liquor.
— ANI (@ANI) February 2, 2021
"We have demolished hotel & dhabas in the area under municipal corporation & will continue this drive," said Pratibha Pal, Municipal Corporation Commissioner, Indore (01.02) pic.twitter.com/LttkWduKTs
देखें: आजतक LIVE TV
प्रशासन के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा और किसी को अवैध शराब बेचने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
आपको बता दें कि उपचुनावों से पहले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अवैध शराब बेचने वालों, अवैध राशन बेचने वालों पर एक्शन की बात कही थी. कुछ दिन पहले ही अवैध राशन बेचने वालों पर एक्शन लिया गया था.