scorecardresearch
 

इंदौर: अवैध शराब बेच रहे ढाबों और होटल को प्रशासन ने किया जमींदोज

इंदौर शहर में अवैध रूप से शराब बेच रहे ढाबों पर एक्शन लिया गया है. जिला प्रशासन ने ऐसे ढाबों और होटलों को जमींदोज कर दिया है.

Advertisement
X
इंदौर में प्रशासन ने लिया एक्शन (फोटो: ANI)
इंदौर में प्रशासन ने लिया एक्शन (फोटो: ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंदौर में अवैध शराब बेच रहे ढाबों पर एक्शन
  • जिला प्रशासन ने किया जमींदोज

मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रशासन की ओर से अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है. यहां नगर निगम की ओर से अवैध शराब बेचने वाले ढाबों, होटल और अन्य दुकानदारों की दुकानों को ढहा दिया गया. 

Advertisement

जिला प्रशासन का कहना है कि उन्हें इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद अब नीतिगत तरीके से एक्शन लिया गया है. इंदौर में सोमवार को एबी रोड, धार रोड, राउ इलाके में मौजूद अवैध शराब बेचने वाले ढाबों, रेस्टोरेंट को जमींदोज कर दिया गया.

देखें: आजतक LIVE TV

प्रशासन के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा और किसी को अवैध शराब बेचने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

आपको बता दें कि उपचुनावों से पहले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अवैध शराब बेचने वालों, अवैध राशन बेचने वालों पर एक्शन की बात कही थी. कुछ दिन पहले ही अवैध राशन बेचने वालों पर एक्शन लिया गया था. 

 

Advertisement
Advertisement