scorecardresearch
 

शादी के वादे से मुकरा लिव-इन पार्टनर, युवती ने किया रेप का केस

इंदौर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ पूर्व लिव-इन पार्टनर के साथ रेप के आरोप में मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इंदौर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ पूर्व लिव-इन जोड़ीदार के साथ रेप के आरोप में मामला दर्ज किया है. लसूड़िया पुलिस थाने के प्रभारी नरेन्द्र गहरवार ने बताया कि 22 वर्षीय रीना (बदला हुआ नाम) की शिकायत पर भोपाल निवासी हेमंत सोनी (35) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

गहरवार ने बताया कि सोनी मूलत: भोपाल का रहने वाला है. इंदौर के पलासिया क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में काम करने के दौरान उसकी रीना से नजदीकियां बढ़ी थीं. युवती मूलत: रतलाम से ताल्लुक रखती है. उन्होंने रीना की शिकायत के हवाले से बताया कि सोनी के शादी का कथित वादा करने के बाद युवती ने मानसरोवर नगर में उसके (सोनी के) साथ 25 फरवरी से लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू किया था.

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सोनी ने रीना से शादी करने से कथित तौर पर इनकार कर दिया. बाद में युवती को पता चला कि उसके लिव इन पार्टनर की दूसरी लड़की से सगाई हो गई है. गहरवार ने बताया कि सोनी के अचानक गायब होने पर रीना ने उसके खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement