scorecardresearch
 

इंदौर हनी ट्रैप कांडः कोर्ट ने आरोपियों की पुलिस हिरासत 27 तक बढ़ाई

जज अब्दुल्ला अहमद ने आरोपियों की पुलिस हिरासत 27 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है. इस हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • हनी ट्रैप मामले में तीन महिलाओं की गिरफ्तारी से मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल
  • दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र के मंत्री निलंगेकर के भी शामिल होने की ओर इशारा किया

इंदौर हनी ट्रैप कांड में पलासिया पुलिस ने रविवार को आरोपी मोनिका यादव, आरती दयाल और एक व्यक्ति को जिला कोर्ट में पेश किया. इसके बाद जज अब्दुल्ला अहमद ने आरोपियों की पुलिस हिरासत 27 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी. वहीं, इस हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.

रविवार को इस मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेताओं पर जबरदस्त हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि जब जीतू जिराती भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष था, तब हनी ट्रैप मामले में आरोपी श्वेता विजय जैन महासचिव थी.

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा कि वे इस बारे में पता कर सकते हैं. दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र के मंत्री निलंगेकर के भी मामले में शामिल होने की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि उस वक्त निलंगेकर महाराष्ट्र युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थे, जो फिलहाल फडणवीस सरकार में मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि जब श्वेता जैन का वीडियो वायरल हुआ तो वे महाराष्ट्र में किसके साथ थीं?

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के एक मंत्री निलंगेकर का श्वेता जैन से क्या संबंध था, इसका भी पता लगाना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मीडिया यह पता लगाए कि मध्य प्रदेश के एक 'कलाकार' नेता सागर में श्वेता जैन के पति विजय जैन की दुकान का उद्घाटन करने गए थे या नहीं. 'कलाकार' का नाम पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का 'कलाकार' कौन है, यह सभी को पता है.

मालूम हो कि हनी ट्रैप के मामले में तीन महिलाओं की गिरफ्तारी से मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. हनी ट्रैप कांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे होते जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement