मध्य प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. सोमवार को इंदौर में राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रबंधक सलमान हैदर के चार ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की. सलमान हैदर पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है. फिलहाल, टीम की ओर से दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
Indore: Raids are being conducted by Lokayukta at four locations belonging to the State Food Supply Department Manager Salman Haider in connection with disproportionate assets. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/03Vk8gdcYf
— ANI (@ANI) July 8, 2019
इस साल अप्रैल महीने में मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. छापे के दौरान कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले, जिनमें बड़े पैमाने पर लेन-देन का जिक्र है. इन दस्तावेजों में संकेतों में कई महत्वपूर्ण संदेश दर्ज होने के साथ-साथ कई नेताओं के नाम भी शामिल बताए जाते हैं.
ज्ञात हो कि, दिल्ली से आए आयकर विभाग के दलों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) प्रवीण कक्कड़ के भोपाल और इंदौर के ठिकानों पर दबिश दी थी. इसके साथ ही अश्विनी शर्मा और प्रतीक जोशी के भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा स्थित आवास और कार्यालय पर छापे मारे थे.
आयकर विभाग ने शराब की 252 बोतलें, हथियार और बाघ की खाल, राज्य मे बड़े पैमाने पर संगठित तरीके से कारोबारियों, राजनेताओं और नौकरशाहों के बीच 281 करोड़ रुपये के लेन-देन का ब्यौरा मिलने की बात कही. इसके अतिरिक्त दिल्ली में एक बड़े राजनीति दल के मुख्यालय को भी हाल ही में हवाला के जरिए 20 करोड़ रुपए भेजने का भी खुलासा हुआ.