scorecardresearch
 

इंदौर के कॉलेज में गरबा इवेंट पर हंगामा, बजरंग दल ने लगाया लव जेहाद का आरोप

इंदौर के जिस ऑक्सफोर्ड कॉलेज में गरबा और फिर गैर-हिंदुओं की एंट्री पर हंगामा हुआ, वहां परमिशन सिर्फ 800 बच्चों की थी. साथ ही रात 9 बजे तक की ही इजाजत एसडीएम पराग जैन ने दी थी.

Advertisement
X
ऑक्सफोर्ड कॉलेज में गरबा इवेंट को लेकर हंगामा
ऑक्सफोर्ड कॉलेज में गरबा इवेंट को लेकर हंगामा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चों की परमिशन पर यूथ को बुलाया
  • बजरंग दल ने किया हंगामा

मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑक्सफोर्ड कॉलेज में गरबा इवेंट के दौरान जमकर हंगामा हुआ. ऑक्सफोर्ड कॉलेज ने इवेंट में 800 बच्चों के शामिल होने की परमिशन ली थी और 5 हजार से अधिक बच्चों को बुला लिया. वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गरबा इवेंट में हिस्सा ले रहे चार गैर-हिंदू लड़कों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है.

Advertisement

दरअसल, इंदौर के जिस ऑक्सफोर्ड कॉलेज में गरबा और गैर-हिंदुओं की एंट्री पर हंगामा हुआ, वहां परमिशन सिर्फ 800 बच्चों की थी. साथ ही रात 9 बजे तक की ही इजाजत एसडीएम पराग जैन ने दी थी. तय समय के बाद भी गरबा जारी रखा गया और आयोजक अक्षांशु तिवारी ने बच्चों के नाम पर 5 हजार से ज्यादा युवा इकट्ठा कर लिए थे.

कॉलेज संचालक पर भी केस

गरबे में कोविड गाइडलाइंस का भी उल्लंघन हुआ. इस मामले में कॉलेज संचालक पर केस दर्ज हुआ है. वहीं गरबे में पकड़े गए गैर हिंदू युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. कॉलेज संचालक और आयोजक अक्षांशु तिवारी पर भी केस दर्ज किया है. साथ ही अक्षांशु को पूछताछ के लिए दोबारा थाने बुलाया जाएगा.

बच्चों की परमिशन लेकर युवाओं का आयोजन कराने पर पूछताछ के बाद एक और केस गलत जानकारी देने का दर्ज किया जा सकता है. अक्षांशु के कॉलेज के अलावा दो स्कूल और हैं. स्कूली बच्चों के नाम पर ही उसने परमिशन ली थी. एसडीएम द्वारा इतने बढ़े स्तर के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई थी. 

Advertisement

बजरंग दल ने क्या कहा

इस मामले में बजरंग दल के जिला प्रमुख तनु शर्मा ने बताया, 'सूचना मिली थी कि बिना परमिशन के गरबा का आयोजन रखा गया है, जब हम वहां पहुंचे तो 800 की परमिशन थी, लेकिन मौके पर 5 हजार युवक-युवतियां जुटे थे, कुछ गैर-हिंदू लड़के भी हिंदू लड़कियों के साथ गरबा करते पाए गए. चार लड़कों को तो हमने खुद पकड़कर पुलिस को सौंपा.'

वहीं, एसडीएम पराग जैन ने कहा कि परमिशन से जादा लोगों को बुलाने पर हमने कार्यवाही की है, जिन लोगों को नहीं आना था, उन पर भी हमने कार्यवाही की है, अभी जांच चल रही है.

 

Advertisement
Advertisement