मध्यप्रदेश के सागर जिले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की प्रसव यूनिट की टेबल पर कीड़ों के चलने का मामला सामने आया है. यह मामला तब उजागर हुआ जब डिलेवरी रूम की टेबल पर कीड़ों के होने का विडियो वायरल हो गया.
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में लेबर रूम की टेबल पर कीड़े चलने का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया. लगभग तीन दिन पुराना एक विडियो रविवार को वायरल हुआ, जिसमें लेबर रूम की टेबल पर कीड़े चलते दिख रहे थे. यही नहीं टेबल पर लगी फोम में कई कट लगे हुए थे और कीड़े उन कट्स के अंदर भी बड़ी संख्या में थे.
क्या कीड़ों के बीच होता था बच्चों का जन्म?
मेडिकल कॉलेज की प्रसव यूनिट के सामान्य प्रसव कक्ष में 5 लेबर टेबल हैं. इन टेबलों पर फोम की गद्दियां लगी हुई हैं. ऊपर से मोटी रेग्जीन के कवर चढ़े हैं. प्रसूताओं को लिटाने और ब्लड साफ करने के दौरान टेबलों की रेग्जीन कट गई, इनमें दरारें उभर आईं. इन दरारों से रिसकर ब्लड गद्दियों के अंदर जा रहा था. करीब 15 दिन से टेबलों पर सफेद रंग के छोटे-छोटे कीड़े (इल्लियां) बिलबिला रहे थे. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इस टेबल पर डिलिवरी हो रही थी? क्योंकि इन हालातों में प्रसव होने के दौरान प्रसूता और नवजात को गंभीर संक्रमण का खतरा है.
वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जेएन सोनी ने खुद जाकर लेबर रूम का निरीक्षण किया. डीन के मुताबिक वीडियो सही है. इंचार्ज ने ठीक ढंग से सफाई नहीं करवाई थी. वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद सागर SDM संतोष चंदेल मौके पर पहुंचे और मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जेएन सोनी के साथ निरीक्षण किया. एसडीएम और डीन ने बताया की लेबर रूम प्रभारी नर्स सिस्टर शीरीन को निलंबित कर दिया है और वार्ड इंचार्ज डॉ शीला जैन और प्रसूता विभाग की प्रभारी शिखा पांडेय को नोटिस दिया गया है.