मध्य प्रदेश सरकार में गृहमंत्री बाबूलाल गौर का एक संवेदनहीन चेहरा देखने को मिला है. यहां एक अस्पताल में एक महिला उनके पैर पकड़कर न्याय की गुहार लगाती रही. लेकिन मंत्री जी ने एक नहीं सुना. महिला की बात अनसुनी करके हाथ जोड़ते हुए वह निकल गए.
जानकारी के मुताबिक, इस महिला का पति सड़क हादसे में घायल हो गया हो गया था. मंगलवार को उसकी मौत हो गई, लेकिन एक अस्पताल ने 80 हजार का बिल नहीं चुकाने पर पति का शव देने से इंकार कर दिया.
बाबूलाल गौर ने कहा कि महिला की शिकायत सुन ली गई थी. उसका जवाब भी दे दिया गया था.