अपने विवादित बयानों के कारण कई बार सुर्खियों में आए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि अगर वे अपने नाम के आगे यादव सरनेम लगाते तो बीजेपी उन्हें CM नहीं बनाती. गौर 2004-05 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
रविवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'यदि मैं अपने नाम में यादव लिखता तो मुख्यमंत्री न बनता'. उन्होंने यह बात बांके बिहारी यादव समाज समिति द्वारा आयोजित एक समारोह में कही. भारतीय जनता पार्टी के नेता गौर ने कहा कि वह यादव हैं, मगर यादव नहीं खिलते. यह उनका टॉप सीक्रेट है, जो आज बता रहे हैं. अगर यादव लिखते होते तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बन पाते. पार्टी शायद चुनाव में टिकट तक नहीं देती.
उन्होंने यह यह बात तब कही, जब एक पदाधिकारी ने उन्हें गौर के स्थान पर यादव उपनाम से संबोधित करने की इच्छा जताई. गौर ने आगे कहा कि अगर यादव समाज के लोग गीता का ज्ञान ले लें तो देश में राज करेंगे. गौर यादव समाज के सामुहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस मौके पर विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय भी हुआ. इस समारोह में उत्तर प्रदेश और बिहार के यादव समाज के लोग भी मौजूद थे.