पीएम मोदी की कैशलेस ट्रांजेक्शन की पहल अब रंग ला रही है. मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन ने इसमें बाजी मारी है और अब जबलपुर एमपी का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन बन गया है, जहां रेलवे रिजर्वेशन पूरी तरह से कैशलेस तरीके से किए जा सकते हैं.
जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन सेंटर में 3 पीओएस मशीनें लगा दी गई हैं और यहां से शनिवार शाम से ही लोग कार्ड स्वैप कराकर टिकट ले रहे हैं. जबलपुर के अलावा शहर के ही मदन महल रिजर्वेशन सेंटर में भी 2 पीओएस मशीनें लगा दी गई हैं. अब इन मशीनों से मुसाफिर अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए रिजर्वेशन करवा सकेंगे. आपको बता दें कि फिलहाल डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल केवल ई-टिकट बुक कराने के लिए ही होता था लेकिन नोटबंदी के बाद से ही सरकार लगातार कैशलैस ट्रांसेक्शन को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर पीओएस मशीनें लगाने का फैसला किया गया था. वेस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ सुरेंद्र यादव के मुताबिक भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशनों पर भी पीओएस मशीनों के जरिए जल्द ही रिजर्वेशन शुरु कर दिए जाएंगे.
ऐसे लें टिकट
डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए रिजर्वेशन कराने की प्रक्रिया ठीक वैसै ही होगी जैसे शॉपिंग के लिए होती है. रिजर्वेशन काउंटर पर आपकी टिकट बनते ही काउंटर पर लगी मशीन पर आपका कार्ड स्वैप किया जाएगा. उसके बाद मशीन में आपको पिन नंबर टाइप करना होगा और ओके बटन दबाते ही आपकी टिकट की रकम आपके खाते से निकलकर रेलवे के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी और आपका टिकट बुक हो जाएगा.