पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है, 'जय अडानी, जय अंबानी' . वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने भोपाल में कहा कि केंद्र सरकार का भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल राज्यसभा में पास होना असंभव है.
प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि 'मन की बात' में मोदी झूठ बोलते हैं और पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के बारे में भ्रम फैलाके हैं. जयराम रमेश ने तो मोदी के पांच कथित झूठ भी गिनाए.
जयराम रमेश ने कहा, 'पचास साल पहले कांग्रेस के दूसरे प्रधानमंत्री ने नारा दिया था 'जय जवान जय किसान' और बीजेपी के दूसरे प्रधानमंत्री का नारा है 'जय अडानी जय अंबानी.'
जयराम रमेश ने कहा, 'यह झूठ है कि मोदी सरकार के आने से किसानों का मुआवजा चार गुना बढ़ गया. इससे बड़ा झूठ कुछ नहीं हो सकता क्योंकि 2013 के कानून का मुख्य स्तम्भ ही है मुआवजा बढ़ाना. '