मध्य प्रदेश के खंडवा जेल से फरार हुए सात आतंकवादियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आतंकी का नाम आदिल मिर्जा है. हालांकि छह आतंकी अब भी फरार हैं.
मंगलवार तड़के 3:30 बजे आतंकवादी संगठन सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) के सात आतंकी जेल के बाथरूम की दीवार तोड़कर फरार हो गए. इनमें सिमी की मध्य प्रदेश यूनिट का चीफ भी शामिल है.
भागते वक्त आतंकियों ने दो जवानों को चाकू मारकर घायल कर दिया. आतंकी जवानों के हथियार और मोटरसाइकिल भी अपने साथ ले गए हैं.
फरार आतंकवादियों पर हत्या का मामला चल रहा था. उन्होंने एटीएस जवानों की हत्या की थी.