scorecardresearch
 

जींस और टाइट कपड़े पहनकर इस मंदिर में लड़कियों की नो एंट्री

मध्य प्रदेश के अशोक नगर में जैन मंदिर में जींस और टाइट कपड़ों के पहनने पर रोक लगाने का संकल्प लिया गया है. ये संकल्प जैन समाज ने खुद लिया है.

Advertisement
X
पुरुषों को भी मर्यादित वस्त्र पहनने की हिदायत
पुरुषों को भी मर्यादित वस्त्र पहनने की हिदायत

Advertisement

मध्य प्रदेश के अशोक नगर में जैन मंदिर में जींस और टाइट कपड़ों के पहनने पर रोक लगाने का संकल्प लिया गया है. ये संकल्प जैन समाज ने खुद लिया है. दूसरी तरफ राजधानी भोपाल के जैन मंदिरों पर अबतक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ. हालांकि लोगों में इस फैसले को लेकर अलग-अलग मत हैं.

पोस्टर लगाकर जींस ना पहनने की अपील
अशोकनगर के जैन मंदिर में पोस्टर लगाकर बताया गया है कि मंदिर में लड़कियां जींस पहनकर नहीं आ सकेंगी. वहीं लड़कों को भी मर्यादित वस्त्र पहनने का संकल्प पोस्टर के माध्यम से दिलाया गया है, जिसका पालन उन्हें ताउम्र करना होगा. ये संकल्प अशोकनगर जैन समाज ने किया है. दिगंबर जैन पंचायत अशोकनगर के अध्यक्ष रमेश चौधरी के मुताबिक अशोकनगर में चातुर्मास कर रहे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनिश्री अभय सागर जी महाराज, प्रभात सागर जी महाराज और पूज्य सागर जी महाराज के प्रवचनों से प्रेरित होकर जैन समाज के लोगों ने ये निर्णय लिया है.

Advertisement

पुरुषों को भी मर्यादित वस्त्र पहनने की हिदायत
मंदिर में लगे पोस्टर में लिखा है कि अब महिला हो या पुरुष वो मंदिर में मर्यादित वस्त्र ही पहन कर आ सकेंगे. हालांकि इस मामले में जब भोपाल में जैन समाज के लोगों से बात की तो उन्होंने जिनालयों में मर्यादित वस्त्र पहनने के संकल्प का समर्थन किया. लेकिन ये भी साफ कर दिया कि फिलहाल भोपाल में ऐसा कोई नियम लागू नहीं किया गया है. भोपाल दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष प्रमोद जैन हिमांशू ये उन लोगों ने आपस से ये संकल्प लिया है.

लोगों ने संकल्प पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि हमारे संत ये कभी नहीं बोलते कि क्या पहनना है लेकिन हां मर्यादित कपड़े होने चाहिए, पारदर्शी कपड़े नहीं पहनना चाहिए, फटी जींस नहीं होना चाहिए. वहीं भोपाल में आए जैन संत ब्रह्मचारी पारस जैन की मानें तो अशोकनगर में समाज में कुरितियां आई होंगी उसको देखते हुए जैन समाज ने ये संकल्प लिया होगा. इस बारे में जब जैन मंदिरों में जींस पहनकर आने वाले लोगों से बात की, उनका कहना था कि शुद्ध वस्त्र की कोई परिभाषा नहीं होती कि जींस को शुद्ध या अशुद्ध कह दें. वहीं मंदिर में जींस पहनकर आईं प्राची जैन से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यदि इसे मन से किया जाए तो समझ में आता है. लेकिन थोपा जाना तो उचित नहीं है.

Advertisement
Advertisement