scorecardresearch
 

MP: खरगोन हिंसा पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के चीफ मदनी ने लिखा अमित शाह को पत्र, कहा- मुसलमानों की संपत्तियों को टारगेट किया जा रहा

मध्यप्रदेश के खरगोन में हाल ही में हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब जमीयत उलमा-ए-हिंद के चीफ ने अमित शाह को पत्र लिखा है. साथ ही कहा कि खरगोन में तोड़फोड़ रोकी जाए.

Advertisement
X
मौलाना महमूद मदनी और गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
मौलाना महमूद मदनी और गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर हुई थी घटना
  • शिवराज सरकार ने आरोपियों के घर पर चलाया बुलडोजर

मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी. इसमें कई लोग घायल हो गए थे. अब इस हिंसा के मामले में जमीयत उलमा-ए-हिंद (JUH) के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इसके साथ ही मौलाना मदनी ने खरगोन में तोड़फोड़ को रोकने की मांग की है. जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मदनी ने आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन अब खरगोन में अल्पसंख्यकों को परेशान कर रहा है. लिहाजा मुसलमानों की संपत्तियों को टारगेट कर नष्ट किया जा रहा है.

Advertisement

मदनी ने लगाई अमित शाह से गुहार

मौलाना महमूद मदनी ने अमित शाह को लिखे पत्र में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दंगाइयों ने मुस्लिम इलाकों में जाने और नारेबाजी करने के लिए एक निर्धारित पैटर्न सेट कर लिया है. मदनी ने गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि खरगोन में दयनीय स्थिति के खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही देश को अराजकता के रास्ते पर जाने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की गुहार लगाई.

'एमपी में कानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी'

बता दें कि खरगोन में आरोपियों के खिलाफ शिवराज सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर बुलडोजर चलवाया था. इसे लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था. ओवैसी ने कहा कि एमपी में कानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी हो चुका है.

Advertisement

गरीबों के आशियाने उजाड़े जा रहे

भले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान की विचारधारा मस्जिदों को नापाक करने और बुजुर्गों पर हमले को सही ठहराती हो, लेकिन उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि वे संवैधानिक पद पर बैठे हैं. जनता की जान-माल की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है.ओवैसी ने आगे कहा कि सत्ता के नशे में गरीबों के आशियाने उजाड़े जा रहे हैं. उन्हें याद रखना चाहिए कि आज उनकी सरकार है, कल नहीं होगी.

क्या है पूरा मामला?


जानकारी के लिए बता दें कि 10 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर खरगोन में शोभायात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हिंसा शुरू हो गई थी. हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल बंब भी फेंके थे. इस पूरे घटनाक्रम में आम जनता समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

 

Advertisement
Advertisement