मध्य प्रदेश के झाबुआ की एक लड़की का वीडियो इन दिनों वायरल हुआ है, जिसमें वह शिवराज सरकार से आदिवासी समुदाय के अधिकारों को लेकर सवाल पूछती नजर आ रही है. इस वीडियो को मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
वीडियो को शेयर करते हुए विक्रांत ने लिखा है 'झाबुआ की बेटी ने शिवराज सरकार को दिखाया आईना'. इस वीडियो में एक लड़की शिवराज सरकार से कह रही है, ''अगर आपकी सरकार काम नहीं कर पाती तो हमें कलेक्टर बना दो. हम बनने के लिए तैयार हैं. हम सबकी मांगें पूरी कर देंगे.''
इसके आगे लड़की ने शिवराज सरकार से पूछा कि ये सरकार किसके लिए बनी है? हम गरीबों के लिए कुछ तो व्यवस्था करो. हम आदिवासी लोग इतनी दूर से किराया खर्च करके आते हैं. हमारी मांगों पर ध्यान दो.
इस वीडियो को विक्रांत भूरिया ने 21 दिसंबर को शेयर किया था, जिस पर कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''अपने अधिकारों के लिये खुद ही लड़ना है. जोहार नारी शक्ति, जोहार जागरूकता.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''शानदार प्रदेश की बेटी.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''बहुत शानदार.''
#झाबुआ की बेटी ने शिवराज सरकार को दिखाया आईना। pic.twitter.com/wjabY4KBg0
— Dr.Vikrant Bhuria (@VikrantBhuria) December 21, 2021
बता दें, विक्रांत भूरिया कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे हैं. वैसे तो, विक्रांत पेशे से डॉक्टर हैं. 2018 से विक्रांत सक्रिय राजनीति में एक्टिव हुए और विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें झाबुआ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. लेकिन उन्हें अपने पहले ही चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इसके बात विक्रांत के पिता के लंबे राजनीतिक अनुभव और आदिवासी वोट बैंक पर मजबूत पकड़ के चलते उन्हें कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी मिली.