scorecardresearch
 

झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार, मंत्री बोले- मशीन बाबा की जय!

गोविंद सिंह राजपूत ने आगे कहा कि इससे मुझे लगता है कि मशीनों का सारा खेल है. जब मशीनें ईमानदारी से काम करती हैं तो भाजपा की सरकार नहीं बनती है. मशीनों से छेड़छाड़ होती है तो मोदी जी की हवा चल जाती है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत
कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत

Advertisement

  • गोविंद सिंह राजपूत ने उठाए सवाल, कहा-मशीनों का सारा खेल
  • गोविंद राजपूत बोले-मोदी की लहर विधानसभा चुनाव में क्यों नहीं

अमूमन चुनाव हारने पर राजनीतिक दल EVM पर ठीकरा फोड़ते हैं लेकिन झारखंड में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने EVM पर निशाना साधा है. गोविंद सिंह राजपूत ने आजतक से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में तो मोदी की लहर चलती है लेकिन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में मोदी लहर को क्या हो जाता है?

मोदी जी की आंधी कहां गई?

आजतक से बात करते हुए गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, 'मेरा सोचना ये है कि लोकसभा चुनाव होते हैं तो मोदी जी की आंधी चलती है. विधानसभा चुनाव में मोदी जी के नाम की आंधी कहां चली जाती है. आज चुनाव झारखंड में हुए वहां भाजपा हारी, हरियाणा में भी वो लोग लगभग हार गए. महाराष्ट्र में भी वो सरकार बना नहीं पाए. जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं जैसे एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ तो हार ही गए थे. किसी भी प्रदेश में उनकी सरकार नहीं बन रही है, तो मोदी जी की आंधी कहां गई?'

Advertisement

मशीनों का सारा खेल

गोविंद सिंह राजपूत ने आगे कहा, 'इससे मुझे लगता है कि मशीनों का सारा खेल है. जब मशीनें ईमानदारी से काम करती हैं तो भाजपा की सरकार नहीं बनती है. मशीनों से छेड़छाड़ होती है तो मोदी जी की हवा चल जाती है.'

गोविंद सिंह राजपूत ने राज्यों के विधानसभा चुनावों में आए नतीजों को आधार बनाते हुए कहा कि 'मोदी जी और बीजेपी के बड़े नेता मुझे लगता है कि हवा का रुख देखते हैं. हवा का रुख कैसा चल रहा है? वो देख रहे हैं कि ईमानदारी से चुनाव होते हैं तो बीजेपी के पक्ष में माहौल है कि नहीं? अब जब केंद्र के चुनाव आएंगे तो मोदी जी की फिर हवा चलनी शुरू हो जाएगी. मशीन बाबा की जय.'

Advertisement
Advertisement