scorecardresearch
 

MP: केंद्रीय मंत्री बनते ही सिंधिया का बड़ा तोहफा, प्रदेश को मिलीं 8 नई फ्लाइट्स!

रविवार दोपहर सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मध्यप्रदेश से 16 जुलाई को स्पाइसजेट की 8 उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. 

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा तोहफा, प्रदेश को मिली 8 नई फ्लाइट्स
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा तोहफा, प्रदेश को मिली 8 नई फ्लाइट्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंधिया ने दी 8 नई उड़ानों की सौगात
  • मुख्यमंत्री शिवराज ने जताई खुशी
  • कांग्रेस ने बताया श्रेय लेने की राजनीति

नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. रविवार दोपहर सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मध्य प्रदेश से 16 जुलाई को स्पाइसजेट की 8 उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. 

Advertisement

सिंधिया इसी हफ्ते केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बने हैं और रविवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि 16 जुलाई से मध्य प्रदेश से 8 नई उड़ाने शुरू करने जा रहा है: ग्वालियर-मुम्बई-ग्वालियर, ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर, जबलपुर-सूरत-जबलपुर और अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद. प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में UDAN को नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है!''

सिंधिया ने दी 8 नई उड़ानों की सौगात

हालांकि इनमे से कुछ उड़ानें ऐसी हैं जो सिंधिया के मंत्री बनने से पहले ही मंजूर हो चुकी थीं, लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें कुछ समय के लिए रद्द करना पड़ा था. हालांकि, इन फ्लाइट्स के शुरू हो जाने से ग्वालियर-चंबल के लोगों को काफी फायदा होगा क्योंकि अभी ग्वालियर देश के अन्य हिस्सों से रेल मार्ग के ज़रिए तो बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, लेकिन हवाई सेवा के मामले में ग्वालियर अभी बहुत पीछे है. जबकि इंदौर और भोपाल की एयर कनेक्टिविटी ग्वालियर से कहीं ज्यादा बेहतर है लेकिन ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के बावजूद गवालियर एयर कनेक्टिविटी में पिछड़ा हुआ है. 

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज ने जताई खुशी

मध्य प्रदेश के लिए 8 नई उड़ानों की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस कदम के लिए बधाई दी और लिखा, ''सिंधिया जी, इन उड़ानों से ग्वालियर और जबलपुर के साथ - साथ मध्य प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी. आपके इस अभूतपूर्व प्रयास के लिए हृदय से अभिनंदन!''

कांग्रेस ने बताया श्रेय लेने की राजनीति

कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट के बाद उन पर पलटवार किया है और इसे श्रेय लेने की राजनीति बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि एक दिन पहले ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने वाले सिंधिया जी अपनी हमेशा की झूठा श्रेय लेने की आदत के मुताबिक़, अब स्पाइस जेट की पूर्व निर्धारित मध्य प्रदेश के लिए 16 जुलाई से प्रारंभ होने वाली 8 उड़ानों का झूठा श्रेय लेने में लग गए हैं? ग्वालियर क्षेत्र में भी कई कामों का इसी तरह झूठा श्रेय लेने के कारण उनका उन्हीं की पार्टी के स्थानीय नेता खुलकर विरोध कर रहे है? इन उड़ानों के प्रारंभ होने में उनका कोई प्रयास व योगदान नहीं है? यह ज़रूर है कि फेकने में उन्होंने मोदी जी व शिवराज जी को भी पीछे छोड़ दिया है''. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement