मध्य प्रदेश की राजनीति के ‘महाराज’ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी मुख्यालय में सदस्यता ली. कांग्रेस में कभी राहुल गांधी के करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के दिन कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, उनके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी पार्टी छोड़ दी थी. भारतीय जनता पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेज सकती है.
18 साल की राजनीति में ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्या-क्या दिया? कांग्रेस ने जारी की पूरी लिस्ट
बड़ी अपडेट:
03.05 PM: बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जी का शुक्रिया की उन्होंने अपने परिवार में स्थान दिया. सिंधिया बोले कि मेरे जीवन में दो तारीख काफी अहम रही हैं, इनमें पहला 30 सितंबर 2001 जिस दिन मैंने अपने पिता को खोया, वो जिंदगी बदलने वाला दिन है. और दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 को जहां जीवन में एक बड़ा निर्णय मैंने लिया है.
सिंधिया बोले कि आज मन व्यथित है और दुखी भी है. जो कांग्रेस पार्टी पहले थी वो आज नहीं रही, उसके तीन मुख्य बिंदु हैं. पहला कि वास्तविकता से इनकार करना, नई विचारधारा और नेतृत्व को मान्यता नहीं मिलना. 2018 में जब MP में सरकार बनी तो एक सपना था, लेकिन वो बिखर चुका है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने वादे पूरे नहीं किए हैं. कांग्रेस में रहकर जनसेवा नहीं की जा सकती.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में ट्रांसफर माफिया का उद्योग चल रहा है, राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने मुझे एक नया मंच देने का मौका दिया है.
02.56 PM: पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने इस दौरान कहा कि राजमाता सिंधिया जी ने भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी की स्थापना और विस्तार करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. आज उनके पौत्र हमारी पार्टी में आए हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार के सदस्य हैं, ऐसे में हम उनका स्वागत करते हैं.
02.50 PM: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.
02.33 PM: भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और हर्ष चौहान को भेज सकती है. सिंधिया के पार्टी ज्वाइन करने के साथ ही इसका ऐलान हो जाएगा.
02.30 PM: ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाजपा में एंट्री के साथ ही पार्टी में नाराजगी की बात सामने आई है. मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता प्रभात झा ने इस बारे में पार्टी आलाकमान को बताया है.
पूरी खबर: बीजेपी में सिंधिया की एंट्री से नाराजगी, पार्टी के बड़े नेता प्रभात झा हुए खफा
02.10 PM: घर से निकलते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आपको पता है कि मैं कहां जा रहा हूं. इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं वहां पर ही मीडिया से बात करूंगा.
02.08 PM: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के दौरान अमित शाह भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हो सकते हैं. अब से कुछ देर में अमित शाह बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे.
02.00 PM: मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी के मुख्यालय पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी ज्वाइन करेंगे.
01.38 PM: बीजेपी नेता जफर इस्लाम अभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर पहुंचे हैं, वो ही इन्हें बीजेपी दफ्तर तक लेकर जाएंगे. जहां जेपी नड्डा की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा का दामन थामेंगे.
12.31 PM: ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने में कुछ देरी हुई है. सिंधिया अब दोपहर को 2 बजे भाजपा में शामिल होंगे. पहले पार्टी की ओर से दोपहर 12.30 बजे का समय दिया गया था. बीजेपी सूत्रों ने दावा किया है कि जेपी नड्डा अभी संसद के किसी काम में बिजी हैं, इसी वजह से सिंधिया की एंट्री में देरी हुई है.
12.20 PM: कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बागी 19 विधायकों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि कोई भी विधायक सिंधिया जी के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हैं, ऐसे में कांग्रेस की सरकार बहुमत में है. सज्जन सिंह ने दावा किया कि विधायकों को मिसलीड करके बेंगलुरु लाया गया है.
12.06 PM: अब से कुछ देर में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दिल्ली आवास से निकलेंगे. वह सीधा भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के लिए रवाना होंगे.
11.45 AM: मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता अब जयपुर के लिए रवाना हो रहे हैं. कांग्रेस की ओर से जयपुर में एक रिजॉर्ट बुक किया गया है, जहां सभी विधायक रुकेंगे.
11.35 AM: हरियाणा के मानेसर के जिस रिजॉर्ट में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रुके हुए हैं, वहां पर हरियाणा CID को तैनात किया गया है.
राहुल बोले- कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने में बिजी PM, सिंधिया पर दिया ये रिएक्शन
11.32 AM: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मध्य प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है.
11.30 AM: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करने पहुंचे हैं.
11.26 AM: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने आजतक से बातचीत में कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने आदर्शों के साथ कंप्रोमाइज किया है, सच्चा कांग्रेसी ऐसा नहीं करता है. गौरव ने कहा कि युवा वर्ग जो बेरोजगारी से परेशान है, मध्य प्रदेश सरकार युवा वर्ग और किसानों के लिए काम कर रहे थी. उन्होंने कहा कि सिंधिया जी ने आदर्शों के साथ बलिदान किया. जितना सम्मान उनको कांग्रेस पार्टी में मिलता था, उसका 10 % भी सम्मान भाजपा में नहीं मिलने वाला है.
11.00 AM: ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर 12.30 बजे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके साथ रहेंगे.
10.31 AM: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने दावा किया है कि उनकी सरकार पर कोई खतरा नहीं है, सभी विधायक मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं. हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे और 2023 तक सरकार बनाएंगे.
Madhya Pradesh Home Minister, Bala Bachchan: Congress is in a safe & strong position. Everybody is in touch with Chief Minister, everything will be alright soon. We will prove majority on the floor of the assembly and our government will continue till 2023. #Bhopal pic.twitter.com/K6cGepSZpD
— ANI (@ANI) March 11, 2020
10.30 AM: सूत्रों की मानें, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर 12.30 बजे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे.
इसे पढ़ें: कांग्रेस बोली- BJP विधायक हमारे संपर्क में, शिवराज ने दिया 'भांजे-भांजियों' को संदेश
10.20 AM: सियासी हलचल के बीच निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने पहुंचे हैं.
जयपुर शिफ्ट होंगे कांग्रेस के सभी विधायक, रिजॉर्ट हुआ बुक
09.52 AM: मध्य प्रदेश के भोपाल से अब कांग्रेस विधायकों को जयपुर लाया जा रहा है. जयपुर में इन कांग्रेस विधायकों को ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में रखा जाएगा. कांग्रेस की ओर से यहां रिजॉर्ट के 42 कमरों को बुक किया गया है.
09.32 AM: कांग्रेस आलाकमान ने मुकुल वासनिक, हरीश रावत को भोपाल भेजा है. इन नेताओं को मध्य प्रदेश की स्थिति को सुधारने की जिम्मेदारी दी गई है.
09.30 AM: कांग्रेस अपने सभी विधायकों को जयपुर ले जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही अपने 106 विधायकों को हरियाणा के मानेसर में पहुंचा दिया है.
09.20 AM: कांग्रेस में मची हलचल के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट किया गया है. इसमें सभी विधायकों के एक होने का दावा किया गया है. ट्वीट में लिखा है कि पूरी कांग्रेस एक है: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार पूरी तरह से एकजुट और सुरक्षित है. बीजेपी की “फूट डालो, राज करो” की साज़िश कभी कामयाब नहीं होगी. हमारे सभी विधायक प्रदेश की जनता के प्रति जवाबदारी, अपना फ़र्ज़ और नैतिकता समझते हैं.
पूरी कांग्रेस एक है:
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार पूरी तरह से एकजुट और सुरक्षित है।
बीजेपी की “फूट डालो, राज करो” की साज़िश कभी कामयाब नहीं होगी। हमारे सभी विधायक प्रदेश की जनता के प्रति जवाबदारी, अपना फ़र्ज़ और नैतिकता समझते हैं। pic.twitter.com/Xtk9tOohBc
— MP Congress (@INCMP) March 11, 2020
08.40 AM: कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि कमलनाथ सरकार को कुछ नहीं होने वाला है, आप 16 मार्च तक देखिएगा विधायकों की संख्या बिल्कुल ठीक रहेगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, राजा-महाराजाओं के दिन गए.
Madhya Pradesh Congress MLA Arjun Singh: Congress & Kamal Nath's government will remain. You will see on 16th, numbers (of MLAs) will stay the same. Him (Jyotiraditya Scindia) leaving doesn't affect anything, days of Rajas-Maharajas are long gone. #Bhopal pic.twitter.com/Efv1tX7D4b
— ANI (@ANI) March 11, 2020
08.20 AM: भोपाल में मुख्यमंत्री आवास के पास तीन बसें खड़ी हैं, जिसमें कांग्रेस के विधायकों को एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. यहां से कांग्रेस के सभी विधायक जयपुर जाएंगे.
कभी राहुल गांधी के करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के मौके पर पार्टी से इस्तीफा देकर हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे में पिछले एक साल के हालातों का जिक्र किया और उसे ही मुख्य कारण बताया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. पहले खबर थी कि वो मंगलवार शाम को ही बीजेपी में शामिल होंगे, लेकिन ये बुधवार तक के लिए टल गया.
माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेज सकती है, इसके अलावा उन्हें मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में भी जगह मिल सकती है.
कमलनाथ का डर या कुछ और? बीजेपी विधायकों को भोपाल से किया गया शिफ्ट
खतरे में कमलनाथ की सरकार, विधायक हुए शिफ्ट
22 विधायकों के इस्तीफे के साथ ही कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कमलनाथ की ओर से दावा किया जा रहा है कि वो अभी भी बहुमत हासिल कर लेंगे. इस बीच बचे हुए जो विधायक हैं, कांग्रेस उन्हें अब जयपुर ला रही है. विधायकों के इस्तीफे के बाद विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा भी गिरकर 104 पहुंच गया है.
22 इस्तीफों के बाद कांग्रेस की संख्या 114 से 92 हो गई है. हालांकि, मंगलवार शाम कमलनाथ की बैठक में कांग्रेस के 92 की बजाय 88 विधायक ही पहुंचे. लेकिन अब तक सपा-बसपा और निर्दलीयों की मदद से कांग्रेस के पास 99 विधायकों का समर्थन हासिल है.
अब विधानसभा में कुल संख्या: 206
बहुमत के लिए आंकड़ा: 104
कांग्रेस (गठबंधन) के पास आंकड़ा: 99
बीजेपी के पास आंकड़ा: 107
इन्होंने दिया इस्तीफा: 22