केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने उम्मीद जताई कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
कमलनाथ ने एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा, 'जब मैं पहली बार गुना के दौरे पर आया था, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के मंत्री बने थे. अब जब मैं एक बार फिर यहां आया हूं, केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.'
कमलनाथ एक बिजली परियोजना के उदघाटन के लिए यहां आए और उनका सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया.