scorecardresearch
 

ग्वालियर: क्रिकेट स्टेडियम का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया दौरा, लगाए चौके-छक्के

स्टेडियम के निर्माण का जायजा लेने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम मेरे पिताजी का बहुत पुराना सपना था. वो लंबे समय से इसके लिए प्रयासरत रहे थे, वो सपना अब तेज गति से साकार होने जा रहा है.

Advertisement
X
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्वालियर में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का सिंधिया ने किया दौरा
  • सिंधिया ने कहा, पूरा हो रहा पिता का सपना

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के शंकरपुर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का दौरा कर कामकाज का जायजा लिया. सिंधिया ने स्टे़डियम में इस दौरान बल्लेबाजी भी की और फिर दौड़ कर मैदान का एक चक्कर भी लगाया.

Advertisement

स्टेडियम के निर्माण का जायजा लेने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम मेरे पिताजी का बहुत पुराना सपना था. वो लंबे समय से इसके लिए प्रयासरत रहे थे, वो सपना अब तेज गति से साकार होने जा रहा है.'

उन्होंने कहा, स्टेडियम का करीब 45 फीसदी काम पूरा हो चुका है. 30000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम के निर्माण कार्य को अगले साल दिसंबर तक खत्म कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. 

स्टेडियम के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दर्शकों के साथ एक कॉरपोरेट बॉक्स और मीडिया के लिए भी खास बॉक्स बनाए जा रहे हैं.

सिंधिया ने स्टेडियम को लेकर कहा कि ग्वालियर का ये नया स्टेडियम न सिर्फ देश का बल्कि दुनिया का सबसे अत्याधुनिक स्टेडियम बनेगा. यहां की टर्फ विकेट भी शानदार होगी, जो हाई स्कोरिंग मैच के लिए उपयुक्त होगी.

Advertisement

सिंधिया ने उम्मीद जताई है कि जनवरी 2023 में जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आवंटित होंगे तब ग्वालियर की बारी आएगी और यहां भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement