भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह उनका बयान नहीं बल्कि उनका रॉकस्टार अंदाज है. कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर पर तस्वीर जारी की है, जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. विजयवर्गीय तस्वीर में गिटार थामे एक दम रॉकस्टार लुक अपनाए हुए है.
आज का #BajarBattu किरदार..#Holi की शुभकामनाएँ 😊#HappyHoli 🙏 pic.twitter.com/BHfKnBYMAf
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 5, 2018
दरअसल, होली के अवसर पर मध्यप्रदेश के इंदौर में बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम से पहले शोभायात्रा भी निकाली गई, इस यात्रा में कैलाश झूमते-गाते हुए नज़र आए.
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 5, 2018
आपको बता दें कि इस यात्रा में हर बार कैलाश विजयवर्गीय का अनोखा अंदाज लोगों के सामने आता है. पिछले साल कैलाश पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लुक में नज़र आए थे. अगर व्यक्ति कैलाश के लुक को शोभायात्रा से पहले बता पाता है तो उसे ईनाम भी दिया जाता है.
इंदौर में निकलने वाली इस शोभायात्रा में कैलाश हर साल नए अवतार में नजर आते हैं. पिछले 10 साल से ये सिलसिला चला आ रहा है. इस बार भी हर कोई ये जानने को उत्सुक था कि कैलाश इस साल कौन सा अवतार धारण करेंगे.
बता दें कि इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, भगवान विष्णु, कृष्ण समेत अनेक अवतारों में नजर आ चुके हैं. इंदौर में रंग पंचमी के एक दिन पहले हास्य कवि सम्मलेन के आयोजन के साथ बजरबट्टू शोभायात्रा निकाली जाती है.