scorecardresearch
 

'सचिन तेंदुलकर' बन कर चौके-छक्के लगाते नजर आए कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर में निकलने वाली फाग शोभायात्रा में कैलाश हर साल नए अवतार में नजर आते हैं. पिछले 10 साल से ये सिलसिला चला आ रहा है. इस बार भी हर कोई ये जानने को उत्सुक था कि कैलाश इस साल कौन सा अवतार धारण करेंगे. कुछ लोग कयास लगा रहे थे कि कैलाश इस बार प्रधानमंत्री मोदी के वेश में नजर आ सकते हैं.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर बनें कैलाश विजयवर्गीय
सचिन तेंदुलकर बनें कैलाश विजयवर्गीय

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को लेकर गुरुवार को इस रहस्य से पर्दा हट गया कि इस बार वो फाग शोभायात्रा में कौन से वेश में नजर आते हैं. कैलाश विजयवर्गीय इस बार 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के अवतार में नजर आए. यही नहीं उनके विश्वासपात्र पूर्व विधायक जीतू जिराती क्रिकेटर युवराज सिंह के गेटअप में नजर आए.

शोभायात्रा में एक ट्रॉली को क्रिकेट की पिच का रूप दिया गया था. जिसपर सचिन के गेटअप में कैलाश विजयवर्गीय चौके छक्के लगाते नजर आये. इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय से जब ये पूछा गया कि क्या वे भी मध्य प्रदेश में सीएम की कुर्सी के दावेदार हैं? इसका जवाब कैलाश ने अपने चुटीले अंदाज में दिया. उन्होंने सवाल करने वाले रिपोर्टर से पूछ लिया कि आपके मुंह का साइज क्या है? जिससे उसी साइज का लड्डू वो खिला सकें.

Advertisement

इंदौर में निकलने वाली फाग शोभायात्रा में कैलाश हर साल नए अवतार में नजर आते हैं. पिछले 10 साल से ये सिलसिला चला आ रहा है. इस बार भी हर कोई ये जानने को उत्सुक था कि कैलाश इस साल कौन सा अवतार धारण करेंगे. कुछ लोग कयास लगा रहे थे कि कैलाश इस बार प्रधानमंत्री मोदी के वेश में नजर आ सकते हैं.

बता दें कि इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, भगवान विष्णु, कृष्ण समेत अनेक अवतारों में नजर आ चुके हैं. इंदौर में रंग पंचमी के एक दिन पहले हास्य कवि सम्मलेन के आयोजन के साथ बजरबट्टू शोभायात्रा निकाली जाती है.

Advertisement
Advertisement