scorecardresearch
 

सांप देखते ही पटक-पटक कर मार डालता है 'कालिया'

गांव वालों के मुताबिक 'कालिया' बीते 3 साल में करीब 100 सांपों को मौत के घाट उतार चुका है. माना जाता है कि सांप और नेवले की लड़ाई हो तो नेवला भारी पड़ता है. लेकिन बड़ा खेड़ा गांव में 'कालिया' ही नेवले की भूमिका निभा रहा है.

Advertisement
X
शिकारी की तरह सांप को मारता है कालिया
शिकारी की तरह सांप को मारता है कालिया

Advertisement

नाम है उसका 'कालिया'...किसी भी सांप को देखते ही उसके सिर पर खून सवार हो जाता है. फिर वो उसे मार कर ही दम लेता है. 'कालिया' कोई इंसान नहीं बल्कि कुत्ते का नाम है. मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले अलीराजपुर के गांव बड़ा खेड़ा में इस कुत्ते को हीरो जैसा दर्जा प्राप्त है. सिर्फ गांव ही नहीं, आस-पास के क्षेत्रों में भी सांप निकलने पर 'कालिया' को उसे निपटाने की सेवा के लिए बुलाया जाता है.

गांव वालों के मुताबिक 'कालिया' बीते 3 साल में करीब 100 सांपों को मौत के घाट उतार चुका है. माना जाता है कि सांप और नेवले की लड़ाई हो तो नेवला भारी पड़ता है. लेकिन बड़ा खेड़ा गांव में 'कालिया' ही नेवले की भूमिका निभा रहा है.

'कालिया' मंझे शिकारी की तरह सांप को मारता है. सांप आक्रामक हो या बच कर भागने की कोशिश करे लेकिन 'कालिया' उसे नहीं छोड़ता. पटक पटक कर मार ही डालता है. गांव और आसपास आदिवासी लोग ही रहते हैं. वो 'कालिया' को किसी देवदूत से कम नहीं मानते. उनका कहना है कि जंगल का क्षेत्र पास होने की वजह से यहां सांप निकलते ही रहते हैं. लेकिन 'कालिया' उन्हें सर्पदंश से बचाकर सुरक्षित रखता है. इंसानों के बीच 'कालिया' बिल्कुल आम कुत्ते की तरह ही रहता है और कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement