मोदी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कांग्रेस लगातार विपक्ष की एकजुटता की बात कर रही है. लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस के ही सीनियर लीडर कमलनाथ सदन में उपस्थित नहीं हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि मेरे लिए अविश्वास प्रस्ताव प्राथमिकता नहीं है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के नेता कमलनाथ से मीडिया ने पूछा कि क्या वह अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट देने संसद में जाएंगे. इस सवाल के जवाब में कमलानथ ने कहा- मैं नहीं जा रहा क्योंकि यहां हमारा पंचायती राज सम्मेलन है. मेरे लिए प्राथमिकता मध्य प्रदेश है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने पिछले 38 साल में बहुत सारे अविश्वास प्रस्ताव देखे हैं. मुझे इसका पूरा अनुभव है.
बता दें कि आज अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. राहुल ने राफेल से लेकर मॉब लिंचिंग तक के जरिए पीएम मोदी को निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने 'जुमलों' का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने सिर्फ चार लाख युवाओं को नौकरी दी. ये सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है और पूरा देश जुमला स्ट्राइक का शिकार है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फ्रांस गए तो एक राफेल अचानक 1600 करोड़ रुपये का हो गया. पहले राफेल 540 करोड़ का था. पीएम मोदी के दबाव में आकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने देश से झूठ बोला है. राफेल डील एचएएल से क्यों ली. पीएम मोदी जवाब दें.