scorecardresearch
 

MP: कमलनाथ सरकार बेच रही कड़कनाथ का मांस और गाय का शुद्ध दूध

कमलनाथ सरकार की योजना है कि उसके अपने फार्म की गायों से दूध बिना किसी मिलावट के उसके असली फ्लेवर के साथ लोगों को उपलब्ध कराया जा सके वहीं कुक्कुट विकास निगम आदिवासियों को कड़कनाथ मुर्गों को खिलाने के लिए दाने उपलब्ध करा रहा है और उनसे कड़कनाथ मुर्गा खरीद कर उसका मांस लोगों को उपलब्ध करा रहा है.

Advertisement
X
शुद्ध दूध और कड़कनाथ चिकन पार्लर
शुद्ध दूध और कड़कनाथ चिकन पार्लर

Advertisement

  • कमलनाथ सरकार का दावा, कड़कनाथ मुर्गे के मांस और गाय के दूध में शुद्धता की पूरी गारंटी
  • बीजेपी का आरोप, मांस-दूध के पार्लर को एक साथ खोलकर हिंदू भावना से खिलवाड़

कमलनाथ सरकार ने मिलावट के खिलाफ पिछले 2 महीने से युद्ध छेड़ा हुआ है और इसी कड़ी में कमलनाथ सरकार के अधीन आने वाले कुक्कुट विकास निगम ने भोपाल में गाय के शुद्ध दूध का पार्लर खोलकर खुद दूध बेचना शुरू किया है. इसके साथ ही सरकार ने ही कड़कनाथ चिकन पार्लर भी खोला है जहां पर मशहूर कड़कनाथ चिकन का मांस उपलब्ध कराया जा रहा है.

सरकार की मंशा तो लोगों को कड़कनाथ का शुद्ध मांस और गाय का शुद्ध दूध देने की है लेकिन बीजेपी ने इसमें भी धर्म का तड़का लगाकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

दरअसल, आदिवासी युवाओं को रोजगार देने और मध्य प्रदेश की जनता को शुद्धता उपलब्ध कराने के मकसद से कमलनाथ सरकार ने अनोखी योजना शुरू की है. कमलनाथ सरकार के अधीन आने वाले पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम ने राजधानी भोपाल में कड़कनाथ चिकन और गाय के दूध का पार्लर खोला है. इस पार्लर में एक तरफ मशहूर कड़कनाथ का चिकन और अंडे मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गाय का शुद्ध दूध उपलब्ध कराया जा रहा है.

Advertisement

meat-selling-by-kamalnathsa_091219023923.jpg

सरकार की योजना है कि उसके अपने फार्म की गायों से दूध बिना किसी मिलावट के उसके असली फ्लेवर के साथ लोगों को उपलब्ध कराया जा सके इसीलिए भोपाल के बुल मदर फार्म की गायों का दूध इस पार्लर के जरिए बेचा जा रहा है. वहीं कुक्कुट विकास निगम आदिवासियों को कड़कनाथ मुर्गों को खिलाने के लिए दाने उपलब्ध करा रहा है और उनसे कड़कनाथ मुर्गा खरीद कर उसका मांस लोगों को उपलब्ध करा रहा है.

सरकार का दावा है कि उसके पार्लर से मिलने वाले कड़कनाथ मुर्गे के मांस और गाय के दूध में शुद्धता की पूरी गारंटी है लेकिन बीजेपी ने कड़कनाथ का मांस और गाय का दूध एक ही व्यक्ति के द्वारा बेचे जाने पर आपत्ति उठाई है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा का कहना है कि हिंदू धर्म में गाय और उसका दूध बेहद पूजनीय होता है जिसका कई त्योहारों में और उपवास में इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में जो व्यक्ति कड़कनाथ का मांस बेच रहा है वही व्यक्ति गाय का दूध ना बेचे.

kamal-nath-sarkar-milk_091219023944.jpg

इसके साथ ही रामेश्वर शर्मा ने मांग की है कि सरकार ने कड़कनाथ मुर्गे के मांस और दूध के पार्लर को एक साथ खोलकर हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है इसलिए दोनों पार्लरों को अलग-अलग जगह पर खोला जाए और दोनों का व्यवसाय करने वाला शख्स भी अलग हो.

Advertisement

बीजेपी के आरोपों पर मोर्चा खुद पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने संभाला है. आजतक से बात करते हुए मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा की बीजेपी के आरोप इसलिए बेबुनियाद है क्योंकि कड़कनाथ चिकन पार्लर और मिल्क पार्लर के बीच में पार्टीशन किया गया है. इसमें एक तरफ कड़कनाथ का मांस मिलता है तो दूसरे हिस्से से गाय का दूध बेचा जा रहा है.

मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि दोनों पार्लर को साथ में इसलिए बनाया गया है ताकि एक ही जगह पर लोगों को दोनों चीजें मिल सके. पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि हमारी सरकार कड़कनाथ चिकन पार्लर के जरिए बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा रही है. इसमें PPP मॉडल के तहत आउटलेट खोल सरकार गाय का शुद्ध दूध, कड़कनाथ चिकन और देसी अंडे खुद मुहैया कराएगी.

Advertisement
Advertisement